Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Dzire Could Offer These Features Over Hyundai Aura

पहली बार डिजायर में मिलेंगे ये 3 कमाल के फीचर्स, जिनकी दम पर ऑरा, अमेज पर भारी पड़ेगी सेडान!

  • डिजायर सेडान सेगमेंट की नंबर-1 कार है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज जैसी कारों से होता है। अब डिजायर के डिजाइन में कई चेंजेस किए गए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 01:31 PM
share Share

मारुति सुजुकी की न्यू जेन डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के फोटो सामने आ चुके हैं। डिजायर सेडान सेगमेंट की नंबर-1 कार है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज जैसी कारों से होता है। अब डिजायर के डिजाइन में कई चेंजेस किए गए हैं। साथ ही, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं, इसमें सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ा दिया गया है। इन तमाम चीजों के दम पर ये दूसरी कारों से सेल्स में काफी आगे निकल सकती है।

1. सेगमेंट में पहली बार सनरूफ
नई जनरेशन की डिजायर में सेगमेंट की पहली सिंगल-पैन सनरूफ मिलने मिलेगी। इस स्पाई शॉट्स में देखा गया है। साथ ही, डीलरयार्ड से जो फोटो सामने आए हैं उसमें भी इसे देखा गया है। ऐसे में इस फीचर्स से यह सेडान को कॉम्पटीटर के बीच अलग दिखने में मदद करेगा। यह फीचर हुंडई ऑरा में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अगले साल नई जनरेशन की होंडा अमेज में इसे लाया जा सकता है। न्यू अमेज अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

ये भी पढ़ें:जनवरी में लॉन्च होगी टोयोटा की ये धांसू SUV, ऑटो एक्सपो से होगी देश में एंट्री

2. 9-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट
कंपनी ने ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए नई डिजायर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह डिजायर को ऑरा से आगे कर देता है। बता दें कि ऑरा में 8-इंच की टचस्क्रीन यूनिट मिलती है। स्पाई शॉट्स में से एक ने नए मॉडल में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी नजर आया है। ये फीचर भी इस सेडान को कॉम्पटीशन में आगे कर रहा है।

ये भी पढ़ें:भारतीय बाजार का गेम चेंज करने आ रही ये नई SUV, 10 लाख से कम होगी कीमत

3. HUD और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग
नई डिजायर में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) भी पैकेज का हिस्सा हो सकता है। जबकि स्विफ्ट में यह सुविधा नहीं है, मारुति सुजुकी सेडान में HUD दे सकती है। यह हुंडई ऑरा में उपलब्ध नहीं है। न्यू सेडान में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग नई डिजायर की एक और खास स्पेशिलिटी हो सकती है, क्योंकि ऑरा केवल सिंगल-कलर फ़ुटवेल लाइटिंग के साथ आती है। यह फीचर डिजायर की प्रीमियम अपील को बढ़ाएगा। नई-जनरेशन डिजायर में कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दे सकती है। इसके अलावा रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें