Hindi Newsऑटो न्यूज़New Hyundai Creta Matte Black Alpha Edition Debuts At 2024 BIMS

आ गया क्रेटा का नया ब्लैक मैट अल्फा एडिशन, इसे देखने के बाद पुराना मॉडल भूल जाओगे! लग्जरी इंटीरियर भी मिलेगा

  • हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये कंपनी की सस्ती हैचबैक से भी ज्यादा बिकती है। पिछले महीने यानी मार्च में तो ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on
आ गया क्रेटा का नया ब्लैक मैट अल्फा एडिशन, इसे देखने के बाद पुराना मॉडल भूल जाओगे! लग्जरी इंटीरियर भी मिलेगा

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये कंपनी की सस्ती हैचबैक से भी ज्यादा बिकती है। पिछले महीने यानी मार्च में तो ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। इसकी डिमांड के सामने मारुति की सबसे हैचबैक वैगनआर और स्विफ्ट भी पीछे छूट गईं। वैसे, भारतीय बाजार के बाहर भी इसका दबदबा कायम है। खासकर कुछ आसियान देशों में एक क्रेटा पॉपुलर SUV है। अब 2024 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में हुंडई क्रेटा अल्फा एडिशन को पेश किया गया है। ये ब्लैक मैट ग्लोरी के साथ आता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा।

क्रेटा ब्लैक मैट अल्फा का एक्सटीरियर
क्रेटा ब्लैक मैट अल्फा एडिशन की बात करें इसमें टक्सन के जैसी पैरामीट्रिक ग्रिल को डार्क क्रोम फिनिश मिलता है। एलॉय व्हील्स, साइड कॉन्ट्रास्टिंग एप्लिक, सी-पिलर्स, शार्क फिन एंटीना और इसके रूफ स्पॉइलर के निचले हिस्से पर ग्लोस ब्लैक शेड्स में देखे जा सकते हैं। बॉडी को बहुत ही आकर्षक मैट ब्लैक शेड में तैयार किया गया है, जो स्टैंडर्ड कलर्स की तुलना में इसे ज्यादा अट्रैक्टिव और स्पोर्टी बनाता है। इसका बैक साइड भी थोड़ा अलग है। हालांकि, प्रोफाइल में सेकेंड जनरेशन की क्रेटा के दोनों वैरिएंट लगभग समान हैं।

ये भी पढ़ें:स्प्लेंडर और एक्टिवा से सस्ता ई-स्कूटर, 2 साल में हो जाएगा फ्री; ₹52524 की बचत

क्रेटा ब्लैक मैट अल्फा का इंटीरियर
क्रेटा ब्लैक मैट अल्फा एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती है। इसमें ब्लैक डैशबोर्ड, ब्लैक डोर पैनल, ब्लैक हेडलाइनर और ब्लैक अपहोल्स्ट्री शामिल है। काले सीट कवर में लाल कलर में एक अल्फा सिंबॉल के साथ-साथ एक ग्रिल पैटर्न मिलता है। सीटों पर लाल रंग की सिलाई भी की गई है, जो एक स्पोर्टी टच देती है। क्रेटा अल्फा एडिशन में कोई अन्य बदलाव नहीं है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के तरह फीचर्स को बरकरार रखा गया है।

ये भी पढ़ें:धड़ल्ले से बिकने वाली मारुति की इन 3 कारों का लोहा बहुत कमजोर, 0 सेफ्टी रेटिंग

क्रेटा ब्लैक मैट अल्फा का इंजन
क्रेटा ब्लैक मैट अल्फा में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही, इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 158 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 113 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड MT, CVT, 6-स्पीड AT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें