Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola S1X cheaper than Hero Splendor and Honda Activa

स्प्लेंडर और एक्टिवा से सस्ता ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सालना 52524 रुपए बचाएगा; 2 साल से पहले हो जाएगा फ्री

  • ओला इलेक्ट्रिक ने बीते साल 15 अगस्त, 2023 को ICE टू-व्हीलर के सफर को खत्म करने की शुरुआत की थी। तब कंपनी ने #EndICEage का इस्तेमाल करते हुए अपनी सबसे सस्ती S1X सीरीज लॉन्च की थी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 03:31 AM
share Share

ओला इलेक्ट्रिक ने बीते साल 15 अगस्त, 2023 को ICE टू-व्हीलर के सफर को खत्म करने की शुरुआत की थी। तब कंपनी ने #EndICEage का इस्तेमाल करते हुए अपनी सबसे सस्ती S1X सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी ने इस सीरीज की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। अब ओला S1X 2kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस प्राइस कटौती को लेकर कहा कि वो ICE टू-व्हीलर वाले लोगों को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। खास बात ये है कि इस प्राइस टैग के साथ ये देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और नंबर-1 स्कूटर एक्टिवा से भी सस्ता है।

होंडा स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपए है। जबकि, होंडा एक्टिवा की एक्स-शोरूम कीमत 76,234 रुपए है। जबकि S1X की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,999 रुपए है। इस तरह ये स्प्लेंडर से 5,442 रुपए सस्ता और एक्टिवा से 6,235 रुपए सस्ता है। खास बात ये है कि इन दोनों ICE टू-व्हीलर यानी स्प्लेंडर औऱ एक्टिवा में आपको पेट्रोल के साथ मेंटेनेंस के लिए भी पैसा खर्च करना होगा। जबकि ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल की तुलना में हर महीने हजारों रुपए की बचत होगी, जबकि मेटेंनेस के लिए जीरो रुपए खर्च होंगे।

Ola S1X cheaper than Splendor and Activa

ओला S1X 2kWh से हर महीने बचत

यदि आप ओला S1X 2kWh मॉडल खरीदते हैं तब आपको हर महीने तगड़ी बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, 2 साल से भी कम समय में आपकी गड़ी फ्री हो जाएगी। यानी आपने ओला S1X के लिए जो 69,999 रुपए खर्च किए हैं, वो पूरी तरह वसूल हो जाएंगे। इसका गणित इस तरह समझ सकते हैं।

मान लीजिए आप दिल्ली में रहते हैं। आपकी टू-व्हीलर से डेली 50Km की रनिंग है। तब ICE टू-व्हीलर के लिए आपको 6,000 रुपए से ज्यादा का पेट्रोल खर्च करना होगा। जबकि, S1X की चार्जिंग कॉस्ट 350 से 400 रुपए रहेगी। इसके अलावा, ICE व्हीकल की मंथली मेंटेनेस कॉस्ट करीब 2,000 रुपए होगी। इस सारे कैलकुलेशन के साथ आप S1X से हर महीने 4,377 रुपए और सालाना 52,524 रुपए की बचत करेंगे।

ये भी पढ़े:देश की पहली CNG मोटसाइकिल का इंतजार खत्म, इतने रुपए का कर लो इंतजाम

इस तरह दो साल के आंदर आप 1 लाख रुपए से ज्यादा की बचत करेंगे। यानी आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की कॉस्ट 2 साल से पहले ही वसूल हो जाएगी। कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है। यानी 8 साल तक आपको मेंटेनेंस की भी कोई चिंता नहीं है। इलेक्ट्रिक व्हीकल से एनवायरमेंट भी साफ रहता है।

ये भी पढ़े:देश की पहली CNG मोटसाइकिल का इंतजार खत्म, इतने रुपए का कर लो इंतजाम

ओला S1X 2kWh के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला S1X में आपको 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। 2kWh बैटरी पैक की IDC रेंज 95Km और टॉप स्पीड 85 km/h है। वहीं, ये 0-40 km/h की स्पीड 4.1 सेकेंड में पकड़ लेता है। इस स्कूटर में 6kW हब मोटर मिलती है। इसमें आपको 3 ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए हैं। इसकी ईको मोड में रियल रेंज लगभग 84Km और नॉर्मल मोड में 71Km है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को होम चार्जर से 100% चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में LED लाइट्स, 4.3 इंच LED IP, एक फिजिकल चाबी, क्रूज कंट्रोल, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर डुअल शॉक्स, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें