Hindi Newsऑटो न्यूज़New Honda Amaze launched at Rs 7.99 lakh in india check all details

₹7.99 लाख में लॉन्च हुई नई होंडा अमेज; 19kmpl का माइलेज, 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर

नई होंडा अमेज (2024 Honda Amaze) लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ये 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार 19kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारत में नई-जेनरेशन अमेज (Amaze) को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 7,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अपडेटेड सब-फोर-मीटर सेडान 3 वैरिएंट और एक ही पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इसके CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है। कंपनी ने इसे 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। आइए इस कार की अन्य खासियत जानते हैं।

नई होंडा अमेज की डिजाइन

नई होंडा अमेज (Amaze) के एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, फ्रेश ग्रिल, LED हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs, LED फॉग लाइट्स, नए सेट के अलॉय व्हील्स, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर्स, सिटी-इंस्पायर्ड रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक अपडेटेड बूटलिड सेक्शन मिलता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 13.39 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.47 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लेवल 2 एडीएएस और 6 एयरबैग्स

2024 होंडा अमेज (2024 Honda Amaze) लेवल 2 ADAS सूट, डुअल-टोन केबिन थीम, फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है।

इंजन पावरट्रेन

नई होंडा अमेज (Honda Amaze) को पावर देने वाला 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट शामिल हैं।

माइलेज कितना है?

नई होंडा अमेज (New Honda Amaze) मैनुअल वैरिएंट पर 18.65 kmpl का माइलेज देती है, जबकि CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है।

कीमत कितनी है?

नई होंडा अमेज (Honda Amaze) की कीमत V ट्रिम के लिए 7,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि VX ट्रिम की कीमत 9,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, ZX ट्रिम के लिए इसकी कीमत 9,69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

कितनी है वारंटी?

नई होंडा अमेज (Honda Amaze) 6 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। सेडान को बिना किलोमीटर कैपिंग के 3 साल की मानक वारंटी मिलती है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है, जहां कोई किलोमीटर कैपिंग नहीं है। साथ ही यह 10 साल या 120,000 किलोमीटर तक की कभी भी वारंटी प्रदान करता है।

416 लीटर बूट साइज

नई अमेज (Amaze) पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी है, जिससे पैसेंजर्स को बेहतर आराम मिलेगा। इसका बूट साइज भी बढ़कर अब 416 लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें:आज लॉन्च होगी बजट फ्रेंडली नई होंडा अमेज, मारुति डिजायर से सीधी टक्कर

किससे होगा मुकाबला?

2024 होंडा अमेज (2024 Honda Amaze) के प्रमुख रायवल में नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें