Hindi Newsऑटो न्यूज़New Hero Destini 125 likely to be launched at 2025 Bharat Mobility Expo

धमाका करने आ रहा हीरो का ये गजब स्कूटर, ब्लूटूथ, नेविगेशन जैसे फीचर से होगा लोड; 2025 ऑटो एक्सपो में हो सकती है एंट्री

हीरो का धांसू स्कूटर डेस्टिनी 125 अगले महीने 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में एंट्री कर सकता है। ये स्कूटर ब्लूटूथ, नेविगेशन जैसे कई फीचर से लोड होगा। आइए जरा विस्तार इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई स्कूटर डेस्टिनी 125 की कीमत की घोषणा 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में करने वाली है। पहले इसे 2024 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब न्यू हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर नए साल पर 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में धमाका करेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बर्फ में दौड़ती नजर आई मारुति eVitara इलेक्ट्रिक SUV, जनवरी में करेगी एंट्री!

नया डिजाइन और शानदार लुक्स

नई डेस्टिनी 125 को कंपनी ने एक ब्रैंड-न्यू डिजाइन के साथ तैयार किया है। इसमें एडवांस और रेट्रो का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट और साइड पैनल दिए गए हैं। इसका टॉप वैरिएंट ब्लैक शेड में आता है, जिसमें कॉपर इंसर्ट्स का यूज किया गया है। ये इंसर्ट्स एप्रन, मिरर, साइड पैनल और टेल सेक्शन पर दिए गए हैं।

इसके अलावा डार्क ब्राउन फ्लोरबोर्ड का कलर इसकी वाइड और लंबी सीट से मेल खाता है। पैसेंजर के लिए इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट वाला ग्रैब-रेल भी दिया गया है, जो आरामदायक और काफी उपयोगी है।

शानदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो न्यू डेस्टिनी 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 125cc इंजन 7,000rpm पर 9bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।

दमदार सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

स्कूटर का फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक से सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा इसमें हीरो Xoom के समान अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट में फ्रंट में ड्रम ब्रेक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बजाज, हीरो, होंडा, KTM के मॉडल देखते रह गए, TVS के इस मॉडल ने लूट लिया बाजार!

कीमत और मुकाबला

हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत 80,000 रुपये से 85,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह स्कूटर बाजार में सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस जुपिटर 125 को कड़ी टक्कर देगा।(p.c-bikewale)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें