Hindi Newsऑटो न्यूज़Mid Size Sedan Sales FY24 Verna Dominate Virtus, Slavia, City, Ciaz

हुंडई की इस सेडान ने कर दिया खेल, अकेले ही वर्टूस, स्लाविया और सिटी पर पड़ी भारी; मारुति सियाज का सूपड़ा साफ!

  • फाइनेंशियल ईयर 2024 में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में जिन टॉप-5 कंपनियों को जगह मिली है उसमें हुंडई, फॉक्सवैगन, स्कोडा, होंडा और मारुति शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 10:48 AM
share Share

फाइनेंशियल ईयर 2024 में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में जिन टॉप-5 कंपनियों को जगह मिली है उसमें हुंडई, फॉक्सवैगन, स्कोडा, होंडा और मारुति शामिल हैं। इस लिस्ट को टॉप करने का काम हुंडई की वरना ने किया। FY24 के दौरान इसकी 30,027 यूनिट बिकी। इसकी मंथली सेल्स 2,502 यूनिट की रही। जबकि इसका मार्केट शेयर 30.80% रहा। खास बात ये है कि प्रीमियम सेगमेंट की सेडान में वरना ने स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, मारुति की पॉपिलर सियाज सेडान लिस्ट में आखिरी पोजीशन पर रही।

मिड-साइड सेडान सेगमेंट FY24 सेल्स
मॉडलFY2024मंथ एवरेजशेयर %
हुंडई वरना30,0272,50230.8
फॉक्सवैगन वर्टूस21,0941,75821.64
स्कोडा स्लाविया19,0921,59119.59
होंडा सिटी16,9251,41017.36
मारुति सियाज10,33786110.6

बात करें मिड-साइड सेडान सेगमेंट FY24 सेल्स की तो हुंडई वरना की 30,027 यूनिट बिकीं। इसका मंथ औसत 2,502 यूनिट का रहा। जबकि इसका मार्केट शेयर 30.80% का रहा। फॉक्सवैगन वर्टूस की 21,094 यूनिट बिकीं। इसका मंथ औसत 1,758 यूनिट का रहा। जबकि इसका मार्केट शेयर 21.64% का रहा। स्कोडा स्लाविया की 19,092 यूनिट बिकीं। इसका मंथ औसत 1,591 यूनिट का रहा। जबकि इसका मार्केट शेयर 19.59% का रहा। होंडा सिटी की 16,925 यूनिट बिकीं। इसका मंथ औसत 1,410 यूनिट का रहा। जबकि इसका मार्केट शेयर 17.36% का रहा। मारुति सियाज की 10,337 यूनिट बिकीं। इसका मंथ औसत 861 यूनिट का रहा। जबकि इसका मार्केट शेयर 10.60% का रहा।

हुंडई वरना का डायमेंशन
2023 वरना के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4,535mm, चौड़ाई 1,765mm और ऊंचाी 1,475mm है। इसमें व्हीलबेस 2,670mm लंबा है। वहीं, बूट स्पेस 528 लीटर का है। इसका 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी शामिल ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। वरना में अब डीजल इंजन नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:इस कार का पेट्रोल मॉडल छोड़ इलेक्ट्रिक पर टूट पड़े लोग, अपने सभी मॉडल को खा गई!

हुंडई वरना EX बेस वैरिएंट के फीचर्स
हुंडई वरना को EX, S, SX और टॉप-स्पेक SX (O) जैसे 4 अलग-अलग ट्रिम में पेश किया है। बेस EX ट्रिम में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, मैनुअल डिमेबल IRVM, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, हेडलाइट एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो डोर लॉक और इम्पैक्ट-सेंसिंग अनलॉक, रियर डिफॉगर, डुअल हॉर्न, ISOFIX पॉइंट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, व्हील कवर दिए हैं। अंदर की तरफ, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, मैनुअल AC, टाइप-सी पोर्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:डीलर्स के पास पहुंचा इस 9-सीटर कार का बेस वैरिएंट, खरीदने का है प्लान तो जान लो

हुंडई वरना S मिड वैरिएंट के फीचर्स
S ट्रिम में हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, DRLs के रूप में डबल LED लाइट बार डबलिंग, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना, ORVMs पर ब्लिंकर, 15-इंच अलॉय व्हील जैसे कई फीचर अपग्रेड हैं। अंदर की तरफ, इसमें स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीकर्स, आइडल स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, क्रूज कंट्रोल मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:आपने आज बुक की टाटा की ये SUV, तो 12 सप्ताह बाद मिलेगी डिलीवरी

हुंडई वरना SX टॉप वैरिएंट के फीचर्स
SX ट्रिम में MT और IVT के साथ 1.5L MPi और MT और DCT के साथ 1.5L टर्बो GDi दोनों मिलते हैं। SX ट्रिम में एक्सटीरियर फीचर अपग्रेड में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील (टर्बो के साथ ब्लैक) और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके इंटीरियर में लेदर रैप के साथ एक एडवांस्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग, फ्रंट ट्वीटर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक रिलीज, वायरलेस चार्जर, रियर-व्यू मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ORVMs मिलते हैं। हालांकि, रेड ब्रेक कैलीपर्स (टर्बो), सॉफ्ट टच प्लास्टिक (टर्बो) के साथ ब्लैक एंड रेड इंटीरियर्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन (टर्बो), कनेक्टेड कार टेक, पैडल शिफ्टर्स (IVT और DCT), एयर प्यूरीफायर (टर्बो), मैटेलिक जैसे एलिमेंट दिए हैं।

ये भी पढ़ें:शोरूम पर खड़ी धूल खा रही ये कार! अब कंपनी स्टॉक खाली लाई इतना बड़ा डिस्काउंट

हुंडई वरना SX(O) टॉप वैरिएंट के फीचर्स
SX (O) ट्रिम में IRVM पर टेलीमैटिक्स बटन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (DCT), और रडार-माउंटेड ADAS टेक (SX(O) 1.5 MPi MT को छोड़कर), डोर ट्रिम पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, लेदरेट सीट, 10.25-इंच टचस्क्रीन शामिल हैं। कनेक्टेड कार टेक, एक 8-स्पीकर बोस प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर की सीटें, एयर प्यूरीफायर, रियर मैनुअल सन ब्लाइंड, बूट में लगेज नेट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें