Hindi Newsऑटो न्यूज़mg windsor ev could come equipped with a 15.6-inch touchscreen

मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही एमजी विंडसर EV, 15.6-इंच टचस्क्रीन से हो सकती है लैस! इस दिन होगी लॉन्च

एमजी विंडसर EV के केबिन में 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और केबिन मोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 03:37 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। टाटा मोटर्स भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट की हिस्सेदारी रखती है। अब इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि एमजी विंडसर EV 11 सितंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। लॉन्च से पहले इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, जानकारी आ रही है की अपकमिंग विंडसर EV में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। बता दें कि एमजी विंडसर EV विदेश में बिकने वाली कंपनी की क्लाउड EV पर बेस्ड है। आइए जानते हैं एमजी विंडसर EV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:पैसों का रखिए इंतजाम, अगले महीने लॉन्च होने जा रही 2 नई मिड-साइज SUV

कुछ ऐसे हो सकते हैं एसयूवी के फीचर्स

दूसरी ओर हाल में है रिलीज हुए एमजी विंडसर EV के टीजर के अनुसार, इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और केबिन मोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। बता दें कि अपकमिंग एमजी विंडसर EV भारत में कंपनी के तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इससे पहले कंपनी की MG ZS EV और कॉमेट EV साल 2019 से भारतीय मार्केट में बिक्री पर है। इसके अलावा, अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में डेडीकेटेड क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, एंपल स्टोरेज स्पेस, 18-इंच का अलॉय-व्हील, स्लीक हैडलाइट्स और दो चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:मार्केट का गेम बदलने आ रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, 550 km का मिलेगा रेंज!

सिंगल चार्ज पर 450 km से ज्यादा दौड़ेगी कार

अगर एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें दो बैट्री पैक दिया जाएगा। पहला 37.9kWh की बैट्री पैक से लैस होगा जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 360 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। जबकि दूसरा 50.6kWh की बैट्री पैक से लैस होगा जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 460 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करेगा। जबकि कार का मोटर 134bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग एमजी विंडसर EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV का मुकाबला टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV 400 EV से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें