Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor Variant and Battery Subscription Demand Breakup

24 घंटे में 15176 बुकिंग... विंडसर EV का कौन सा वैरिएंट सबसे ज्यादा बुक हुआ, सब्सक्रिप्शन प्लान का कैसा हाल रहा?

  • देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर का क्रेज बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, इन्हें खरीदने के लिए लोगों के अंदर गजब की दीवानगी भी दिख रही है। ये बात हम नहीं बल्कि MG की ऑल न्यू विंडसर EV की बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

देश के अंदर इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर का क्रेज बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, इन्हें खरीदने के लिए लोगों के अंदर गजब की दीवानगी भी दिख रही है। ये बात हम नहीं बल्कि MG की ऑल न्यू विंडसर EV की बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं। दरअसल, इस इलेक्ट्रिक कार को महज 24 घंटे में 15,176 बुकिंग मिल गईं। ये MG के साथ इस सेगमेंट के लिए भी अच्छी खबर है। बता दें कि MG के कुल मार्केट शेयर में 49% इलेक्ट्रिक व्हीकल का योगदान है। वैसे, विंडसर EV के किस वैरिएंट को लोगों ने सबसे ज्यादा बुक किया है। साथ ही, कंपनी की बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान को कितने ग्राहकों ने अपनाया है। इस बारे में डिटेल से जानते हैं।

MG विंडसर EV को 24 घंटे में 15176 बुकिंग मिलीं
वैरिएंट-वाइज डिमांडडिमांड का टाइप
वैरिएंटडिमांडटाइपडिमांड
बेस (Excite)15%बैटरी के साथ90%
मिड (Exclusive)60%बैटरी सब्सक्रिप्शन10%
टॉप (Essence)25%

बात करें विंडसर EV की डिमांड की तो कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) में लॉन्च किया है। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। जबकि, बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

ये भी पढ़ें:फेस्टिव डिस्काउंट: थार पर 1.25 लाख का कैश डिस्काउंट, ₹25000 की फ्री एक्सेसरीज

MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ला रहा अफॉर्डेबल लैंड क्रूजर, कंपनी इसे अगले महीने कर सकती है लॉन्च

इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें