Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor price hike in January 2025, check new price list

बिक्री में नंबर-1 बनने वाली ये इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी, ₹50,000 तक बढ़ी कीमत; यहां देखें नई प्राइस लिस्ट

जनवरी 2025 से बिक्री में नंबर-1 बनने वाली इलेक्ट्रिक कार MG विंडसर ईवी महंगी हो गई है। इसकी कीमत में लगभग 50,000 रुपये का इजाफा हुआ है। आइए नीचे दी गई नई प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on

MG ने अपनी विंडसर ईवी (Windsor EV) की कीमतों में वृद्धि की है। 1 जनवरी 2025 से इस इलेक्ट्रिक कार के सभी 3 वैरिएंट्स की कीमत में 50,000 का इजाफा किया गया है। v3cars की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में नई कीमतें भी शेयर की है, जिसके अनुसार पुरानी कीमत की तुलना में नई कीमतों में 3 फीसद से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। हालांकि, MG इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी पुरानी कीमतें ही देखी जा रही हैं। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही कीमतों में बदलाव वेबसाइट पर दिखाई देगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या MG इन नई कीमतों के साथ विंडसर (Windsor) लेने वाले लोगों को 1 साल की फ्री पब्लिक चार्जिंग की पेशकश करेगी या नहीं?

ये भी पढ़ें:इतनी सस्ती कभी नहीं थी ये इलेक्ट्रिक कार, अभी पूरे ₹85,000 की बचत

विंडसर ईवी की बिक्री पर असर

एमजी विंडसर ईवी (Windsor EV) की थोक बिक्री मजबूत बनी हुई है। हर महीने 3,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी हो रही है। इस कीमत वृद्धि का असर इन आंकड़ों पर पड़ सकता है। आइए अब MG विंडसर ईवी (Windsor EV) की पुरानी और नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

MG विंडसर ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस (जनवरी 2025)

पुरानी और नई कीमतों की तुलना

वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
एक्साइटRs. 13,49,800Rs. 50,000Rs. 13,99,8003.70%
एक्सक्लूसिवRs. 14,49,800Rs. 50,000Rs. 14,99,8003.45%
एसेंसRs. 15,49,800Rs. 50,000Rs. 15,99,8003.23%

ऊपर दिए गए चार्ट से पता चलता है कि किस वैरिएंट में कितने रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस कार के तीनों वैरिएंट्स में 3.25% से लेकर 3.70% तक की बढ़ोतरी की गई है, जो वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग है।

ये भी पढ़ें:MG विंडसर EV हुई हिट! अब कंपनी ला रही उससे भी लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV

इस समय विंडसर ईवी (Windsor EV) कार सड़कों पर देखने को मिल रही है, जिससे लोगों के बीच विश्वास बन रहा है। यह कार न केवल संभावित खरीदारों के लिए आकर्षक बन रही है, बल्कि उन लोगों के लिए भी अट्रैक्शन है, जो अभी इसे खरीदने का सोच रहे हैं। इसके साथ ही 1 साल की फ्री पब्लिक चार्जिंग की पेशकश विंडसर (Windsor) मालिकों को कार को ज्यादा चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि, आने वाले समय में पता चलेगा कि इस प्राइस हाइक का कितना असर बिक्री पर पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें