Hindi Newsऑटो न्यूज़mg windsor ev will be launched on september 11 know its features in 5 points

मार्केट का गेम बदलने आ रही एमजी विंडसर EV, सिंगल चार्ज पर 450 km दौड़ेगी कार! 5 पॉइंट में जानिए खासियत

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एमजी मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) को लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी 11 सितंबर को मार्केट में एंट्री करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:03 AM
share Share

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। टाटा मोटर्स भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट की हिस्सेदारी रखती है। इस डिमांड को देखते हुए अब दिग्गज कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) को लॉन्च करने जा रही है। एमजी विंडसर EV 11 सितंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। बता दें कि एमजी विंडसर EV विदेश में बिकने वाली कंपनी की क्लाउड EV पर बेस्ड है। आइए 5 प्वाइंट में जानते हैं एमजी विंडसर EV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार से।

हुंडई क्रेटा जैसा है डाइमेंशन

अगर डाइमेंशन की बात करें तो एमजी विंडसर EV की लंबाई 4,295 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,850 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,652 मिलीमीटर रहेगी। बता दें कि डायमेंशन के लिहाज से देखा जाए तो एमजी विंडसर EV, हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व से काफी मिलती-जुलती है।

कुछ ऐसी होगी एसयूवी की डिजाइन

एमजी विंडसर EV में सेडान जैसा कंफर्ट और एसयूवी जैसी तगड़ी डिजाइन देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी में अपराइट फ्रंट डिजाइन और हाई माउंटेड बोनेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी में वर्टिकली स्प्लिट हेडलैंप और सर्कुलर टेललैंप भी मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें:हो गया खुलासा! इस दिन लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

बड़े टचस्क्रीन से लैस होगी एसयूवी

अगर इंटीरियर की बात करें तो एमजी विंडसर EV में 15.6-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, सेफ्टी के लिए 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

सिंगल चार्ज पर 450 km से ज्यादा दौड़ेगी कार

अगर पावरट्रेन की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि एमजी विंडसर EV में 50.6kWh बैट्री पैक दिया जाएगा जो 460 किलोमीटर के आसपास की रेंज सिंगल चार्ज में प्रोवाइड करेगी।

30 मिनट में हो जाएगी 80 पर्सेंट चार्ज

अगर एमजी विंडसर EV के परफॉर्मेंस की बात करें तो AC चार्जर से यह एसयूवी 7 घंटे में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। जबकि डीसी फास्ट चार्जर का यूज करने पर यह एसयूवी 30 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

(प्रतीकात्मक फोटो- MG Windsor EV)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें