Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti eVX confirmed to debut in January 2025 check all details here

हो गया खुलासा! इस दिन लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 550km जाएगी; जानें इसकी खासियत

मारुति ईवीएक्स (Maruti eVX) की कीमतें भारत में 2025 के मिड में सामने आ सकती हैं। 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में eVX अपना ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 05:02 PM
share Share

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2023 ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में पहली बार eVX इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था। इसके बाद पिछले साल जापान मोबिलिटी शो में एक अपडेटेड मॉडल सामने आया था। कार निर्माता ने अब इस कार का प्रोडक्शन-मॉडल तैयार कर लिया है। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:मारुति का नया माइलस्टोन, अब नेक्सा कारों को खरीदना हुआ और भी आसान

मारुति की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार

2025 भारत मोबिलिटी शो में दिल्ली में न्यू प्रोडक्शन-मॉडल सुजुकी ईवीएक्स (Suzuki eVX) का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद इसे पहले यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों मॉडलों को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश eVX का मुकाबला मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में होगा, जिसमें होंडा इलेवेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी के साथ-साथ टाटा कर्व ईवी जैसे अपकमिंग मॉडल होंगे।

60kWh का बैटरी पैक

मारुति (Maruti) ने अभी तक 2025 eVX के टेक्नोलॉजी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि यह एक 60kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा, जो आगे के व्हील्स को पावर देने के लिए एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। यह पावरट्रेन एक बार फुल चार्ज पर 550 किमी. की दावा की गई रेंज देगी।

फीचर्स क्या होंगे?

इसके फीचर्स की बात करें तो न्यू eVX डिवाइडेड एलईडी हेडलैंप, बड़े अलॉय व्हील्स, C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और ड्राइव मोड्स के लिए एक रोटरी डायल जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

ये भी पढ़े:मार्केट का गेम बदलने आ रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, 550 km का मिलेगा रेंज!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें