साल 2024 में लॉन्च हुई इन 3 इलेक्ट्रिक कारों ने जमाई धाक, बिक्री में भी बन गई नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने साल 2024 में भी अपने कई मॉडल लॉन्च किए।
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने साल 2024 में भी अपने कई मॉडल लॉन्च किए। इन कंपनियों में देसी दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स से लेकर एमजी मोटर तक शामिल रही। बता दें कि इन इलेक्ट्रिक कारों में ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा तक का रेंज मिलता है। आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च हुए ऐसे ही 3 शानदार इलेक्ट्रिक मॉडल के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Tata Punch EV
टाटा मोटर्स ने साल 2024 की शुरुआत में ही अपने मोस्ट एक-अवेटेड पंच EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। टाटा पंच EV में 25kWh और 35kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। पंच EV छोटे बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 421 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। मार्केट में टाटा पंच EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMG Windsor EV
₹ 13.5 - 15.5 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz A-Class Limousine
₹ 45.8 - 46 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz AMG A 45 S
₹ 92.5 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
MG Comet EV
₹ 7 - 9.65 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
MG ZS EV
₹ 18.98 - 25.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curv EV
टाटा मोटर्स ने साल 2024 में ही अपनी मोस्ट-अवेटेड क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में टाटा कर्व EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.99 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि टाटा कर्व EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती है।
MG Windsor EV
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने सितंबर महीने में विंडसर EV को लॉन्च किया। विंडसर EV की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही महीने में यह देश के नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बन गई। भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। एमजी की यह इलेक्ट्रिक कार 38kWh बैटरी पैक से लैस है जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 331 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।