खुशखबरी: 15 सितंबर से पहले भारत में होगी 3 धांसू कार की एंट्री; सबकी लॉन्च डेट कंफर्म, इनमें EV भी है शामिल
टाटा कर्व के इंटीरियर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेंगे।
अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर महीनें में दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इनमें से तीन मॉडल 15 सितंबर से पहले मार्केट में लॉन्च होगी। बता दें कि पहले से ही इन तीनों कारों का लॉन्च डेट कंफर्म हो चुका है। इन तीनों अपकमिंग मॉडल में दो एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कार शामिल है। अगर अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इनमें ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास का रेंज मिल सकता है। आइए जानते हैं सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली तीनों कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
Tata Curvv
भारतीय मार्केट में अपकमिंग 2 सितंबर को टाटा कर्व का ICE वर्जन लॉन्च होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। टाटा कर्व का मार्केट में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी एसयूवी से होगा। टाटा कर्व के इंटीरियर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेंगे। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।
New Hyundai Alcazar
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी आगामी 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, अपडेटेड हुंडई अल्काजार 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 270 से ज्यादा एंबेडेड वॉइस कमांड से लैस होगी। हालांकि, अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
MG Windsor EV
एमजी मोटर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारत में आगामी 11 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर EV होगी। बता दें कि फीचर्स के तौर पर कार में 15.6-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा ग्लास रूफ मिलेगा। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज मिलने का दावा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।