Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Sales more then 4500 cars in September 2024

इस कंपनी की पेट्रोल कारों को छोड़ इलेक्ट्रिक के पीछे पड़े ग्राहक, इसके पास देश की सबसे सस्ती ई-कार; कीमत ₹4.99 लाख

  • JSW MG मोटर्स ने सितंबर सेल्स के आंकड़ा जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने उसने भारतीय बाजार में 4,588 गाड़ियों की रिटेल सेल दर्ज की।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

JSW MG मोटर्स ने सितंबर सेल्स के आंकड़ा जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने उसने भारतीय बाजार में 4,588 गाड़ियों की रिटेल सेल दर्ज की। यह पिछले साल इसी महीने में बिकीं 5,003 कारों की तुलना में 8% की सालाना गिरावट है। कंपनी की कुल सेल्स में उसकी इलेक्ट्रिक कारों की 49% हिस्सेदारी रही। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। इसमें कॉमेट EV एंट्री लेवल मॉडल है। वहीं, ZS EV के साथ ऑल न्यू विंडसर EV भी शामिल है।

कंपनी की सेल्स में गिरावट को लेकर MG मोटर्स ने बताया कि श्राद्ध और लंबे मानसून के कारण ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को सेल के मोर्चे पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ बाजार में पॉजीटिव अप्रोच और अपने डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। कंपनी ने अगस्त में 9% की ईयरली ग्रोथ के साथ 4,571 गाड़ियां बेची थीं। यह सितंबर की बिक्री के लगभग बराबर है।

ये भी पढ़ें:सिट्रोन C3 ऑटोमैटिक आने से मची खलबली! अब पंच, एक्स्टर और इग्निस से किसे खरीदें?

देश की सबसे सस्ती कार बनी कॉमेट EV
कंपनी ने हाल ही में कॉमेट EV और ZS EV के लिए Battery-as-a-Service (BaaS) प्रोग्राम शुरू किया है। इसी योजना के तहत हाल में एमजी विंडसर को लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद अब लोग बैटरी के बिना कार खरीद सकते हैं। इस प्रोग्राम के चलते इन कारों को खरीदना सस्ता हो गया है। MG कॉमेट को BaaS प्रोग्राम में शामिल करने के बाद अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए हो गई है। इसकी बैटरी पर 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर का किराया लिया जाएगा। वहीं, MG ZS EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए हो गई है। इसकी बैटरी के लिए आपको 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:अब Flipkart से खरीद पाएंगे इस कंपनी की मोटरसाइकिल, कई डिस्काउंट भी मिलेंगे

विंडसर EV की प्रति किलोमीटर की लागत
विंडसर EV की कीमत 9.99 लाख रुपए है। ग्राहक को 3.5 रुपए प्रति किमी की दर से बैटरी का किराया देना होगा। बैटरी किराए का मिनिमम किराया 1,500Km है। इसका मतलब है कि ग्राहक को एक बार रिचार्ज करने पर 5,250 रुपए देने होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बैटरी के इस्तेमाल के लिए सिर्फ किराया है। चार्जिंग का खर्च अलग से होगा। ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं हो इसके लिए कंपनी अपने चार्जिंग स्टेशन पर फ्री फास्ट चार्जिंग का ऑफर भी दे रही है। यह ऑफर एक साल के लिए वैलिड रहेगा। हालांकि, इसका फायदा कुछ खास शुरुआती खरीदारों को ही मिलेगा। MG ने यह नहीं बताया है कि फ्री एक साल की चार्जिंग से कितने ग्राहकों को फायदा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें