Hindi Newsऑटो न्यूज़MG M9 MPV India debut at Auto Expo launch by March 2025

भारत मोबिलिटी में M9 की एंट्री हुई कन्फर्म, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर; इंटीरियर भी दिखाया

  • MG मोटर्स (Morris Garages) भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है। कंपनी MG सेलेक्ट के जरिए तीन लग्जरी गाड़ियों को पेश करने वाली है, जिसमें से दो MG साइबरस्टेर और MG M9 होंगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on

MG मोटर्स (Morris Garages) भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है। कंपनी MG सेलेक्ट के जरिए तीन लग्जरी गाड़ियों को पेश करने वाली है, जिसमें से दो MG साइबरस्टेर और MG M9 होंगी। MG साइबरस्टर के बारे में कंपनी पहले ही काफी कुछ बता चुकी है। ऐसे में अब कंपनी ने M9 को टीज किया है। ये एक लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV है। इसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट में मीफा 9 के नाम से होती है। M9 एक लग्जरी लिमोजिन है, जिसे काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसका एक वीडियो टीजर भी जारी किया है।

ऑटो एक्सपो में M9 की एंट्री हुई कन्फर्म

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

MG M9 एक शानदार और लग्जरी इंटीरियर के साथ आती है। साथ ही, इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। इस लिमोजिन को बेहतरीन कम्फर्टेबल और लग्जरी फील मिलने वाला है। इसके दूसरे रो में रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटों पर टच स्क्रीन हैंडरेल से लेकर बाहरी हिस्से पर ट्रेपेजॉइडल फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इममें ओटोमन सीटों में 8 मसाज मोड और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इन जिनमें से सभी को हैंडरेल पर टच स्क्रीन पैनल से कंट्रोल किया जा सकता है। इस MPV में 3 रो में 7 पैसेंजर आराम से सफर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XEV 9e और BE 6 को आसान EMI पर भी खरीद पाएंगे, कंपनी ने जारी किए प्लान
ऑटो एक्सपो में M9 की एंट्री हुई कन्फर्म

MG M9 लिमोजिन में हाई सीट बोनट, स्लीक डिजाइन वाली हेडलाइट्स, कनेक्‍टेड लाइट्स, LED DRLs, स्लाइडिंग रियर डोर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें डु्अल सनरूफ, ब्‍लैक इंटीरियर, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एयर प्‍यूरीफायर, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्मार्ट की, फ्रंट ऑटो वाइपर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। MG M9 को मार्च 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 65 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला किआ कार्निवल लिमोजिन से हो सकता है।

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 सेडान पर आया साल का पहला डिस्काउंट, इस महीने इतने में मिल जाएगी

MG साइबरस्टर को लॉन्च करेगी कंपनी
MG सेलेक्ट ऑटो एक्सपो 2025 में MG साइबरस्टर को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इसमें सिजर डोर दिए गए हैं, जो ऊपर की तरफ खुलते हैं। डैशबोर्ड पर मल्टी-स्क्रीन लेआउट, बड़ा सेंटर कंसोल, स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे दो बैटरी पैक से साथ पेश किया जाएगा। इसमें 550Km से ज्यादा की रेंज मिल सकती है। साइबरस्टर की एक्‍स शोरूम कीमत 50 से 70 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें