फॉर्च्यूनर, हाइराइडर को छोड़ टोयोटा की इस कार पर टूटे ग्राहक; बिक्री में बना दिया नंबर-1, यहां देखें पूरी लिस्ट
टोयोटा की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती है। इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी कारों ने टोयोटा को आम लोगों में भी पापुलैरिटी दिलाई है। अब कंपनी ने मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है।
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती है। इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी कारों ने टोयोटा को आम लोगों में भी पापुलैरिटी दिलाई है। अब कंपनी ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। कार बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि टोयोटा इनोवा ने पिछले महीने 23 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,900 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में टोयोटा इनोवा ने कुल 8,075 यूनिट ककार की बिक्री की। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई टोयोटा के कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
चौथे नंबर पर रही टोयोटा फॉर्च्यूनर
कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 5,965 यूनिट कार बेचकर टोयोटा हाइराइडर रही। इस दौरान टोयोटा हाइराइडर ने सालाना आधार पर 72 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। जबकि मार्च, 2023 में टोयोटा हाइराइडर ने 3,474 यूनिट कार की बिक्री की थी। कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 28 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,319 यूनिट बेचकर टोयोटा ग्लैंजा रही। जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर में सालाना आधार पर 17 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 3,621 यूनिट कार की बिक्री करके चौथा पोजीशन हासिल किया।
सिर्फ 38 यूनिट बिकी टोयोटा वेलफायर
टोयोटा की कार बिक्री में पांचवें नंबर पर रुमियन रही। टोयोटा रूमियन ने पिछले महीने 682 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 688 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर 60 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 356 यूनिट कर बिक्री करके टोयोटा हीलक्स रही। वहीं, टोयोटा कैमरी ने 137 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 232 यूनिट कार की बिक्री करके सातवां पोजीशन हासिल किया। जबकि टोयोटा वेलफायर ने 84 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 38 यूनिट कार की बिक्री करके आठवां पोजीशन हासिल किया।
ये रही बिक्री की पूरी लिस्ट
Toyota Innova- 9,900
Toyota Hyryder- 5,965
Toyota Glanza- 4,319
Toyota Fortuner- 3,621
Toyota Rumion- 688
Toyota Hilux- 356
Toyota Camry- 232
Toyota Vellfire- 38
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।