Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Gloster sold only 135 unit in May 2024

कंपनी की सबसे कमजोर कड़ी बनी ये SUV, पिछले महीने सिर्फ 135 लोगों ने खरीदा; 6 महीने में 837 यूनिट ही बिकीं

  • MG मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कॉमेट EV बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। ये कंपनी के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला कार बन चुकी है। MG भारत में जो 5 मॉडल बेच रही है उसमें सबसे कम बिकने वाली कार ग्लॉस्टर है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 11:06 AM
share Share

MG मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कॉमेट EV बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। ये कंपनी के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला कार बन चुकी है। MG भारत में जो 5 मॉडल बेच रही है उसमें सबसे कम बिकने वाली कार ग्लॉस्टर है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 4,769 यूनिट बेचीं। इसमें ग्लॉस्टर की सिर्फ 135 यूनिट शामिल है। ग्लॉस्टर पिछले 6 महीने से कंपनी के लिए सबसे कम बिकने वाली कार भी है। 6 महीने के दौरान इसकी सिर्फ 837 यूनिट बिकीं। यानी हर महीने इसकी औसतन 139 यूनिट बिकीं।

MG ग्लॉस्टर सेल्स (6 महीने)
महीनायूनिट सेल्स
दिसंबर 2023140
जनवरी 2024139
फरवरी 2024168
मार्च 2024131
अप्रैल 2024124
मई 2024135
टोटल837

पिछले 6 महीने के दौरान ग्लॉस्टर सेल्स की बात करें तो दिसंबर 2023 में इसकी 140 यूनिट, जनवरी 2024 में 139 यूनिट, फरवरी 2024 में 168 यूनिट, मार्च 2024 में 131 यूनिट, अप्रैल 2024 में 124 यूनिट और मई 2024 में 135 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 837 यूनिट बिकीं। ग्लॉस्टर कंपनी की सबसे महंगी और प्रीमियम कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 38,79,800 रुपए है। जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 43,86,800 रुपए है।

एमजी ग्लॉस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एमजी ग्लॉस्टर को 2WD और 4WD ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें इंटरनेट इनसाइड बैजिंग मेटल ब्लैक और मेटल ऐश कलर्स से हाइलाइट किए गए हैं। डार्क थीम को रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश में भी रखा गया है। इस प्रीमियम SUV में डार्क कलर की थीम वाली लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री रेड स्टिच के साथ है।

ये भी पढ़ें:नेक्सन की डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा कितना लंबा इंतजार, जानिए वेटिंग पीरियड

इस प्रीमियम SUV में डुअल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर्स के साथ ही सैंड, ईको, स्पोर्ट, नॉर्मल, रॉक, स्नो और मड जैसे ऑल-टेरेन राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं। ग्लॉस्टर को ब्लैकस्ट्रोम वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इस SUV को खरीदने में अब 2.50 लाख रुपए कम लगेंगे, 2 बेस मॉडल में हुई भारी कटौती

सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है, जिसमें एडॉप्टिव क्रूज नियंत्रण (ACC), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), ऑटोमैटक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग (FCW), लेन डिपार्चर वॉर्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BCD), डोर ओपन वॉर्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), लेन चेंज असिस्ट (LCA) और ड्राइवर फेटिग रिमाइंडर सिस्टम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें