Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep Compass Price Decreased Rs. 2.50 Lakh June 2024 Price List

इस SUV को खरीदने में अब 2.50 लाख रुपए कम लगेंगे, 2 बेस मॉडल में हुई भारी कटौती; बस इतनी रह गई कीमत

  • अमेरिकन कार मैन्युफैक्चर जीप (Jeep) ने अपनी कम्पास SUV की कीमतों में एक बार फिर भारी कटौती की है। कंपनी ने जीप के बेस वैरिएंट की कीमत में 1.70 लाख रुपए की कटौती की थी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 04:15 PM
share Share

अमेरिकन कार मैन्युफैक्चर जीप (Jeep) ने अपनी कम्पास SUV की कीमतों में एक बार फिर भारी कटौती की है। कंपनी ने जीप के बेस वैरिएंट की कीमत में 1.70 लाख रुपए की कटौती की थी। अब इसके एक अन्य वैरिएंट पर कंपनी ने 2.50 लाख की कटौती कर दी है। कम्पास के कुल 11 वैरिएंट उपलब्ध हैं। जिसमें से कंपनी ने दो बेस वैरिएंट की कीमत घटाई है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20,69,000 रुपए थी। जो अब घटकर 18,99,000 रुपए हो गई है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 32,14,000 रुपए है।

जीप कम्पास के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जीप कम्पास के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कम्पास फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जहां तक माइलेज की बात है तो ये 15 से 17 km/l का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:अपनी ही कंपनी के 16 मॉडल पर भारी पड़ी ये नई कार, महीनेभर पहले ही शुरू हुई बिक्री

अब बात करें कम्पास के फीचर्स की तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, डु्ल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इस कार का सेल्स में बज रहा डंका... कभी 10 तो कभी 12 हजार लोग खरीद रहे

बात करें कम्पास की सेफ्टी की तो इसमें भी पैसेंजर्स के लिए एयरबैग मिलते हैं। SUV में कुल 6 एयरबैग दिए हैं। इसके साथ, इसमें 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस SUV का मुकाबला हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें