Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Gloster Price Hiked By Up To Rs 1.50 Lakh In May 2025

इस SUV को खरीदने जेब में अब ₹1.50 लाख ज्यादा रखने होंगे, मई में लागू हो गईं नई कीमतें; देखें लिस्ट

कंपनी ने इस कार की कीमत में 3.79% या 1.50 लाख रुपए बढ़ा दिए हैं। यानी पहले जहां इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39.57 लाख रुपए थी, वो बढ़कर 41.07 लाख रुपए हो गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
इस SUV को खरीदने जेब में अब ₹1.50 लाख ज्यादा रखने होंगे, मई में लागू हो गईं नई कीमतें; देखें लिस्ट

MG मोटर्स ने मई में अपनी जिन कारों की कीमतों में बदलाव किया है उस लिस्ट में उसकी प्रीमियम SUV ग्लॉस्टर भी शामिल है। दरअसल, कंपनी ने इस कार की कीमत में 3.79% या 1.50 लाख रुपए बढ़ा दिए हैं। यानी पहले जहां इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39.57 लाख रुपए थी, वो बढ़कर 41.07 लाख रुपए हो गई है। नई कीमतें कार के 2WD टर्बो डीजल ऑटोमैटिक और 4WD ट्विन टर्बो डीजल ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर लागू होंगी। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी नई कीमतें जान लीजिए।

MG ग्लॉस्टर एक्स-शोरूम कीमतें मई 2025
2WD टर्बो डीजल ऑटोमैटिक
वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतरचेंज %
Sharp 7SRs. 39,56,800Rs. 41,06,800Rs. 1,50,0003.79%
Savvy 7SRs. 41,13,800Rs. 42,63,800Rs. 1,50,0003.65%
Savvy 6SRs. 41,13,800Rs. 42,63,800Rs. 1,50,0003.65%
Black Storm 6SRs. 41,84,800Rs. 43,34,800Rs. 1,50,0003.58%
Black Storm 7SRs. 41,84,800Rs. 43,34,800Rs. 1,50,0003.58%
4WD ट्विन टर्बो डीजल ऑटोमैटिक
वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतरचेंज %
Savvy 7SRs. 44,02,800Rs. 45,52,800Rs. 1,50,0003.41%
Savvy 6SRs. 44,02,800Rs. 45,52,800Rs. 1,50,0003.41%
Black Storm 6SRs. 44,73,800Rs. 46,23,800Rs. 1,50,0003.35%
Black Storm 7SRs. 44,73,800Rs. 46,23,800Rs. 1,50,0003.35%

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
MG Gloster

MG Gloster

₹ 39.56 - 44.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

एमजी ग्लॉस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एमजी ग्लॉस्टर को 2WD और 4WD ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें इंटरनेट इनसाइड बैजिंग मेटल ब्लैक और मेटल ऐश कलर्स से हाइलाइट किए गए हैं। डार्क थीम को रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश में भी रखा गया है। इस प्रीमियम SUV में डार्क कलर की थीम वाली लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री रेड स्टिच के साथ है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने दिया झटका, अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV को ₹26000 कर दिया महंगा

इस प्रीमियम SUV में डुअल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर्स के साथ ही सैंड, ईको, स्पोर्ट, नॉर्मल, रॉक, स्नो और मड जैसे ऑल-टेरेन राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं। ग्लॉस्टर को ब्लैकस्ट्रोम वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इस SUV ने मारी टॉप-10 कारों में एंट्री, टाटा पंच को दिखाया बाहर का रास्ता

सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है, जिसमें एडॉप्टिव क्रूज नियंत्रण (ACC), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), ऑटोमैटक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग (FCW), लेन डिपार्चर वॉर्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BCD), डोर ओपन वॉर्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), लेन चेंज असिस्ट (LCA) और ड्राइवर फेटिग रिमाइंडर सिस्टम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें