Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio Replace Tata Punch is Most Selling Top 10 Car in April 2025

इस SUV ने मारी टॉप-10 कारों में एंट्री, टाटा पंच को दिखाया बाहर का रास्ता; नेक्सन, फ्रोंक्स पर भी पड़ी भारी

टाटा मोटर्स के लिए अप्रैल 2025 की सेल्स से अच्छी खबर नहीं आई। दरअसल, पिछले महीने भारतीय बाजार में जिन 10 कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया, उसमें टाटा पंच अपनी जगह नहीं बना पाई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
इस SUV ने मारी टॉप-10 कारों में एंट्री, टाटा पंच को दिखाया बाहर का रास्ता; नेक्सन, फ्रोंक्स पर भी पड़ी भारी

टाटा मोटर्स के लिए अप्रैल 2025 की सेल्स से अच्छी खबर नहीं आई। दरअसल, पिछले महीने भारतीय बाजार में जिन 10 कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया, उसमें टाटा पंच अपनी जगह नहीं बना पाई। ये कई महीने या यूं कहा जाए की साल के बाद पहला मौका है जब पंच को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली। पंच को इस लिस्ट से रिप्लेस करने का काम महिंद्रा स्कॉर्पियो ने किया। दरअसल, स्कॉर्पियो लंबे समय से इस लिस्ट से बाहर है, लेकिन अप्रैल में उसने अपनी सेल्स सेल्स से सभी को चौंका दिया। इसने 15,534 यूनिट की सेल्स के साथ इस लिस्ट में टॉप-5 पोजीशन पर अपनी जगह बनाई।

टाटा पंच Vs महिंद्रा स्कॉर्पियो सेल्स
महीनाटाटा पंचमहिंद्रा स्कॉर्पियो
नवंबर 202415,43512,704
दिसंबर 202415,07312,195
जनवरी 202516,23115,442
फरवरी14,55913,618
मार्च 202517,71713,913
टोटल79,01567,872

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra Scorpio Classic

Mahindra Scorpio Classic

₹ 13.62 - 17.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG

₹ 7.3 - 10 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch EV

Tata Punch EV

₹ 9.99 - 14.29 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N

₹ 13.99 - 24.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

टाटा पंच और महिंद्र स्कॉर्पियो की पिछले 6 महीने के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पंच ने हमेशा ही स्कॉर्पियो को डोमीनेट किया है। नवंबर 2024 में पंच की 15,435 यूनिट और स्कॉर्पियो की 12,704 यूनिट बिकी थीं। दिसंबर 2024 में पंच की 15,073 यूनिट और स्कॉर्पियो की 12,195 यूनिट बिकी थीं। जनवरी 2025 में पंच की 16,231 यूनिट और स्कॉर्पियो की 15,442 यूनिट बिकी थीं। फरवरी में पंच की 14,559 यूनिट और स्कॉर्पियो की 13,618 यूनिट बिकी थीं। मार्च 2025 में पंच की 17,717 यूनिट और स्कॉर्पियो की 13,913 यूनिट बिकी थीं। वहीं, अप्रैल 2025 में पंच को टॉप-10 में जगह नहीं मिली। जबकि, स्कॉर्पियो 15,534 यूनिट की सेल्स के साथ 5वीं पोजीशन पर रही।

टॉप-10 कारों की लिस्ट अप्रैल 2025
रैंकमॉडलअप्रैल 2025
1हुंडई क्रेटा17,016
2मारुति डिजायर16,996
3मारुति ब्रेजा16,971
4मारुति अर्टिगा15,780
5महिंद्रा स्कॉर्पियो15,534
6टाटा नेक्सन15,457
7मारुति स्विफ्ट14,592
8मारुति फ्रोंक्स14,345
9मारुति वैगनआर13,413
10मारुति बलेनो13,180

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:प्रीमियम हैचबैक में बरकरार है इस कार का जादू; ये ग्लैंजा, i20 या अल्ट्रोज नहीं

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:एक बार फिर नंबर-1 बनने से चूक गई महिंद्रा सकॉर्पियो, इस 7-सीटर कार को मिला ताज

महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें