Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv 3x0 beats tata punch to become the most demanding suv of june 2024

भले पंच बन गई बिक्री में नंबर-1 लेकिन डिमांड में इस SUV ने छोड़ा सबको पीछे, ताबड़तोड़ खरीद रहे हैं ग्राहक

महिंद्रा XUV 3X0 के इंटीरियर में 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 12:39 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की है। अगर पिछले महीने हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, डिमांड के मामले में महिंद्रा XUV 3X0 सब पर भारी पड़ी। एक ओर जहां टाटा पंच 65.95 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,238 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। वहीं, महिंद्रा XUV 3X0 ने सालाना आधार पर 66.86 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 8,500 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इस तरह देखें तो बीते महीने यानी जून, 2024 में महिंद्रा XUV 3X0 की डिमांड टाटा पंच के मुकाबले ज्यादा रही। हालांकि, बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में टाटा पंच टॉप पर रही जबकि महिंद्रा XUV 3X0 दसवें नंबर पर रही। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3X0 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, ब्रेजा छोड़ इस SUV पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, कीमत सिर्फ ₹6.13 लाख

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 117bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके अलावा, कार में दिया गया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पैट्रोल इंजन 130bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में ग्राहकों को ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:10 जुलाई को धमाका करने आ रही ये नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 565km दौड़ेगी

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के इंटीरियर में 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें