Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mercedes Benz EQS SUV launched in India at Rs. 1.41 crore check all details here

809km की रेंज, 4.7 सेकेंड में 100km/h की स्पीड, 9 एयरबैग, लेवल-2 ADAS; मार्केट में आई गजब की मेड-इन-इंडिया 7-सीटर ई-कार

ज्यादा बजट वालों के लिए मर्सिडीज की एक नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस ईवी की रेंज 809km है। इसमें 9 एयरबैग, लेवल-2 ADAS जैसे कई गजब फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा ये ईवी 4.7 सेकेंड में 100km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:46 PM
share Share

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने आधिकारिक तौर पर देश में नई EQS SUV लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये कार इस महीने की शुरुआत में पेश की गई मेबैक EQS SUV (Maybach EQS SUV) जैसी है। ये ईवी कई गजब एडवांस फीचर से लैस है। इसकी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लोगों को अपनी ओर काफी ज्यादा अट्रैक्ट करती है। सबसे खास बात यह है कि इसे भारत में बनाया गया है। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक कार की डिटेल जानते हैं।

ये भी पढ़े:मर्सिडीज चाहने वालों के लिए आ गया नया मॉडल, 230Km की रफ्तार से दौड़ेगी

809km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज

नई EQS SUV में 122kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर इस बैटरी पैक के साथ 536bhp की पावर और 858Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 809km की ARAI-प्रमाणित रेंज ऑफर करता है। बैटरी को 200kW चार्जर की मदद से सिर्फ 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है। ये ईवी 4.7 सेकेंड में 0-100KMPH की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

2024 EQS SUV के एक्सटीरियर हाइलाइट्स

2024 EQS SUV के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में LED हेडलैंप, फ्रंट और रियर LED लाइट बार, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, ब्लैंकेड-ऑफ ग्रिल, डुअल-टोन व्हील्स, LED टेललाइट्स और फ्रंट क्वॉर्टर ग्लास पर EQS बैजिंग देखने को मिलती है।

लेवल 2 ADAS समेत कई गजब फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इस मॉडल में ऑप्शनल MBUX Hyperscreen, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, फ्रीस्टैंडिंग 12.3-इंच ड्राइवर का डिस्प्ले, 9 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सूट और 17.7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा सॉफ्ट-क्लोज डोर भी पेश किए जाते हैं।

ये भी पढ़े:आ गया हुंडई वेन्यू का नया एडवेंचर एडिशन, इसमें डुअल कैमरे वाला डैशकैम भी मिलेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें