आ गया हुंडई वेन्यू का नया एडवेंचर एडिशन, इसमें डुअल कैमरे वाला डैशकैम भी मिलेगा; कीमत में हुई इतनी फेरबदल
हुंडई वेन्यू का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च हो गया है। इसमें डुअल कैमरे वाला डैशकैम भी मिलेगा। इसकी कीमत में भी कंपनी ने बड़ा फेरबदल किया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है। इससे पहले पिछली जेन की क्रेटा (Creta) और अल्काजार (Alcazar) को एडवेंचर एडिशन (Adventure Edition) मिला था। इसमें डुअल कैमरे वाला डैशकैम भी मिलेगा। हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन (Hyundai Venue Adventure Edition) में तीन वैरिएंट S(O), SX और SX(O) मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हुंडई क्रेटा और अल्काजार की तरह हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन (Hyundai Venue Adventure Edition) में ब्लैक स्किड प्लेट्स, डोर क्लैडिंग और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स के साथ एक स्ट्रॉन्ग एक्सटीरियर पार्ट है। इसमें फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ-साथ खास एडवेंचर साइन और ब्लैक-पेंटेड रूफ रेल, ORVM और शार्क-फिन एंटिना अपील को बढ़ाते हैं।
हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन (Hyundai Venue Adventure Edition) को 4 मोनोटोन कलर में पेश किया गया है। इसमें रेंजर खाकी, अबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 3 डुअल टोन कलर रेंजर खाकी ब्लैक रूफ के साथ, एटलस व्हाइट ब्लैक रूफ के साथ, टाइटन ग्रे ब्लैक रूफ के साथ पेश किया गया है।
इंटीरियर की तरफ हुंडई वेन्यू एडेवेंचर एडिशन (Hyundai Venue Adventure Edition) में लाइट सेज ग्रीन कलर के इंसर्ट्स और मैचिंग हाइलाइट्स के साथ एडवेंचर एडिशन सीट्स के साथ ब्लैक एक्सेंट हैं। अन्य खासियतों में एडवेंचर एडिशन में मेटल पेडल और डुअल कैमरों के साथ एक डैशकैम भी मिलता है।
वेन्यू एडवेंचर एडिशन (Venue Adventure Edition) में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला 1.2L पेट्रोल इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो 82 bhp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड DCT के साथ जुड़ा हुआ है, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) के निदेशक और चीफ ऑपरेशन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हमारे मजबूत SUV पोर्टफोलियो के साथ हम सभी के लिए हुंडई एसयूवी (Hyundai SUV) जीवन का लोकतंत्रीकरण कर रहे हैं।
हुंडई वेन्यू: हालिया अपडेट
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने नया वेन्यू (Venue E+) वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जो बेस वैरिएंट सब-कॉम्पैक्ट SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर के साथ आती है। नई हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue E+) की कीमत 8.23 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो इसे नए फीचर के साथ एंट्री-लेवल वेन्यू E (Venue E) ट्रिम से लगभग 29,000 अधिक महंगी है।
नया हुंडई वेन्यू E+ (Hyundai Venue E+) इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ किआ सोनेट HTE (O) (Kia Sonet HTE (O)) को भी पीछे छोड़ देती है, जो इस फीचर के साथ सबसे किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV थी, जिसकी कीमत 8.29 लाख (एक्स-शोरूम) थी।
इसके अलावा हुंडई वेन्यू E+ (Hyundai Venue E+) में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, 60:40 रियर सीट स्प्लिट सीट्स टू-स्टेप रेक्लाइनिंग फंक्शन जैसे मॉडल थे। मॉडल में सभी सीटों के लिए 6 एयरबैग, डे एंड नाइट IRVM, 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और बहुत कुछ मानक के रूप में मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।