Hindi Newsऑटो न्यूज़Matter Aera EV completes 1,800km Gujarat leg of Aerathon Bharat

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अहमदाबाद तक दौड़ गई ये इलेक्ट्रिक बाइक; 1868Km का किया सफर

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अहमदाबाद स्थित मैटर ग्रुप ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, कंपनी के एरा टू-व्हीलर के साथ गुजरात में 1,868 किलोमीटर की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अहमदाबाद स्थित मैटर ग्रुप ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, कंपनी के एरा टू-व्हीलर के साथ गुजरात में 1,868 किलोमीटर की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की है। जिसका उद्देश्य अपने व्हीकल को टिकाऊ और बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करना है। यह यात्रा एराथॉन भारत का पहला अध्याय है। कंपनी भविष्य में अन्य राज्यों में यात्रा करने की योजना बना रही है। ये यात्रा गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से शुरू की गई और अहमदाबाद में समाप्त हुई। इसके पीछे उद्देश्य गुजरात की सुंदरता और संस्कृति का पता लगाना था।

कंपनी ने इस यात्रा के लिए एरा का इस्तेमाल किया, जो एक अनोखा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। जिसकी दावा की गई रेंज 125 किलोमीटर है और इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है। एरा ने मोढेरा, पाटन, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, दीव, भावनगर और अहमदाबाद जैसे लोकप्रिय शहरों का दौरा किया। मैटर एरा को नादाबेट में भारत-पाक सीमा, केंद्र शासित प्रदेश दीव और गिर के जंगलों जैसे अनोखे स्थानों पर भी ले गया।

ये भी पढ़ें:साल अभी खत्म नहीं हुआ और 33 लाख घरों तक पहुंच गई ये मोटरसाइकिल, फिर बनी नंबर-1

कंपनी का दावा है कि वह 25,000 किलोमीटर की एक नेशनवाइड यात्रा आयोजित करने का इरादा रखती है, जिसमें 25 राज्य शामिल होंगे। इसके अलावा, मैटर का कहना है कि वह सुंदरबन में 1,868 पेड़ लगाकर अपनी लेटेस्ट जरनी को श्रद्धांजलि देगा।

ये भी पढ़ें:ठंड में नहीं अकड़ेगी आपकी कार, इस तरह भरपूर मिलेगा माइलेज; ड्राइविंग TIPS

सिंगल चार्ज पर 125Km की रेंज
एरा दो वैरिएंट 5000 और 5000+ में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 1.74 लाख रुपए और 1.84 लाख रुपए के बीच हैं। दोनों वैरिएंट में 10 kW (13.4 bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 6 सेकेंड में 0-60 किमी. प्रति घंटे के स्प्रिंट का वादा करती है। बाइक एक बार चार्ज करने पर 125 किमी. की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। मैटर एरा नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच के टचस्क्रीन कंसोल समेत कई फीचर्स से लैस है। यह केवल 25 पैसे प्रति किमी. की कम चलने वाली लागत का भी वादा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें