Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Baleno get discounts up to 55000 in July 2024 check details

भारत की इस नंबर-1 माइलेज कार पर आई बंपर छूट, अभी लेने पर ₹55,000 से ज्यादा बचेंगे; CNG मॉडल पर भी ₹42,000 का डिस्काउंट

भारत की नंबर-1 माइलेज कार मारुति बलेनो पर बंपर छूट चल रही है। जुलाई 2024 में लेने पर ग्राहकों के लगभग 50,000 से ज्यादा बज जाएंगे। CNG मॉडल पर भी कंपनी 42,100 का डिस्काउंट दे रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 7 July 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जुलाई 2024 में नेक्सा की कारों पर बंपर छूट दे रही है। कंपनी अपनी मोस्ट सेलिंग कार मारुति बलेनो पर भी तगड़ा ऑफर दे रही है। जी हां, आपने सही सुना। मारुति सुजुकी नेक्सा अपने ग्राहकों को जुलाई 2024 में बलेनो पर 50 हजार से ज्यादा की छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में एंट्री करने जा रही हुंडई की ये SUV, बजट का कर लीजिए इंतजाम

जुलाई 2024 में मारुति बलेनो पर छूट

मारुति सुजुकी बलेनो के मैनुअल वैरिएंट पर कंपनी 52,100 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, मारुति बलेनो ऑटोमैटिक पर कंपनी 57,100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी इसके CNG मॉडल पर 42,100 रुपये तक की छूट दे रही है।

कीमत कितनी है?

मारुति सुजुकी बलेनो 4 वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी बलेनो के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 11.01 लाख रुपये तक जाती है।

इंजन और माइलेज

इस 5-सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90ps की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा गया है। माइलेज की बात करें तो मारुति बलेनो MT का माइलेज 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT वर्जन का 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर्स क्या हैं?

इस प्रीमियम हैचबैक कार में 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले, रियर फास्ट चार्जिंग USB पोर्ट (रेगुलर और टाइप C) और LED फॉग लैंप्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नई डिजाइन, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ESP और हिल होल्ड असिस्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा को टक्कर देने वाली इस SUV पर आया बंपर डिस्काउंट, इसकी कीमत सिर्फ ₹6 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें