बलेनो, स्विफ्ट, अर्टिगा या डिजायर नहीं... बल्कि ये है मारुति की गेम चेंजर कार; 6 महीने में 1 लाख घरों तक पहुंची!
- मारुति सुजुकी इंडिया के लिए एक बार फिर वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार साबित हो रही है। कंपनी पिछले 6 महीने के दौरान इसकी 99,668 यूनिट बेच चुकी है। यानी इसकी लगभग 1 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया के लिए एक बार फिर वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार साबित हो रही है। कंपनी पिछले 6 महीने के दौरान इसकी 99,668 यूनिट बेच चुकी है। यानी इसकी लगभग 1 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। सेल्स के मामले में इसने बलेनो, स्विफ्ट, अर्टिगा, डिजायर, ब्रेजा जैसे सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है। ये मारुति के लिए जहां सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, तो देश के अंदर टाटा पंच के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। हम आपको यहां इस साल के पहले 6 महीने के दौरान इसकी सेल्स का डेटा दिखा रहे हैं।
मारुति वैगनआर सेल्स पिछले 6 महीने | |
जनवरी | 17,756 |
फरवरी | 19,412 |
मार्च | 16,368 |
अप्रैल | 17,850 |
मई | 14,492 |
जून | 13,790 |
टोटल | 99,668 |
मंथली औसत | 16,611 |
बात करें इस साल मारुति वैगनआर की सेल्स की तो जनवरी में इसकी 17,756 यूनिट, फरवरी में 19,412 यूनिट, मार्च में 16,368 यूनिट, अप्रैल में 17,850 यूनिट, मई में 14,492 यूनिट और जून में 13,790 यूनिट बिकीं। इस तरह इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 99,668 यूनिट बिकीं। यानी इसकी मंथली औसतन सेल्स 16,611 यूनिट की रही। वैगनआर को कंपनी एरिना डीलरशिप से बेचती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 554,500 रुपए है।
मारुति वैगनआर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।