पुराना स्टॉक खत्म करने को मारुति वैगनआर पर दे रही तगड़ा डिस्काउंट, कई हजार की छूट मिल रही
अभी नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी वैगनआर कार पर बंपर छूट दे रही है। साल के अंत में स्टॉक क्लियर करने को कंपनी यह ऑफर दे रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है और अब नए साल की शुरुआत से पहले डीलर अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने की तैयारी में हैं। मारुति (Maruti) की एरिना (Arena) रेंज की कारों पर कई आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। इस रेंज में वैगनआर, ऑल्टो, सेलेरियो जैसी बजट हैचबैक से लेकर ब्रेजा (Brezza) जैसी SUVs शामिल हैं। अगर आप मारुति वैगनआर लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि कंपनी अभी इस कार पर बंपर छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मारुति वैगनआर पर मिल रही बंपर छूट
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार वैगनआर (WagonR) पर भी इस समय अच्छी-खासी छूट मिल रही है। इसके 1.0 लीटर पेट्रोल वैरिएंट पर लगभग 45,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल वैरिएंट पर 49,700 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, सबसे ज्यादा पॉपुलर CNG वैरिएंट पर भी लगभग 40,000 रुपये की छूट मिल रही है, तो अगर आप एक किफायती और स्पेसियस कार की तलाश में हैं, तो वैगनआर (Wagon R) खरीदने का यह सही समय है।
मारुति वैगनआर माइलेज
इसके माइलेज की बात करें तो 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके अलावा 1-लीटर पेट्रोल एएमटी का माइलेज 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर का है। 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी का माइलेज 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति वैगनआर न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 1-लीटर (67ps और 89nm) और 1.2-लीटर (90ps और 113nm) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57ps और 82.1nm है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स क्या हैं?
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फोन कंट्रोल और 14 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल AMT मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।