Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti toyota nissan is preparing to enter the market with 3 new compact mpv

बजट का कर लीजिए इंतजाम, अर्टिगा, इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देने मार्केट में आ रही 3 नई MPV; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच-बीते कुछ सालों से लगातार MPV सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, पीछे कुछ महीनों से लगातार इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 06:14 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच-बीते कुछ सालों से लगातार MPV सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, पीछे कुछ महीनों से लगातार इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा है। मारुति सुजुकी अर्टिगा एक 7-सीटर MPV है जो बीते कुछ महीनों से लगातार हर महीने 15,000 यूनिट से ज्यादा कार की बिक्री करती है। इसके अलावा, इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस को भी ग्राहक खूब खरीदते हैं। इस सेगमेंट की बढ़ाते डिमांड को देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा और निसान जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में अपनी नई एमपीवी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली 3 नई एमपीवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki YDB Compact MPV

मारुति सुजुकी आने वाले सालों में 4-मीटर से कम की नई कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर के अनुसार, अपकमिंग मारुति एमपीवी का कोडनेम YDB है जिसे भारतीय मार्केट में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति की अपकमिंग एमपीवी ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड होगी। जबकि पावरट्रेन के तौर पर अपकमिंग एमपीवी में 1.2-लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो न्यू-जनरेशन स्विफ्ट में भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही नई किआ EV, 500 km से ज्यादा का मिलेगा रेंज!

Toyota YDB-Based Compact MPV

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर आने वाले दिनों में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टोयोटा एमपीवी लेंथ में 4-मीटर से छोटी होगी। जबकि पावरट्रेन के तौर पर टोयोटा एमपीवी में 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Nissan Triber-based MPV

निसान इंडिया भारतीय मार्केट में आने वाला दिनों में रेनॉल्ट ट्राइबर पर बेस्ड एक नई एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर लेंथ के हिसाब से देखें तो निसान की अपकमिंग MPV भी 4-मीटर से छोटी होगी। जबकि पावरट्रेन के तौर पर भी अपकमिंग निसान एमपीवी में रेनॉल्ट ट्राइबर वाले इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें