सीधे ₹13 लाख तक की बचत, छूट मिलते ही इस कंपनी की हाइब्रिड कारों पर टूटे यूपी के लोग; बिक्री में 50% की भारी उछाल
उत्तर प्रदेश में टैक्स छूट के बाद हाइब्रिड बिक्री में 50 प्रतिशत की उछाल आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टोयोटा और मारुति ने उत्तर प्रदेश में अपनी हाइब्रिड कार और एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। राज्य द्वारा हाल ही में स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दी जा रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में टोयोटा डीलरों ने हाइब्रिड बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि मारुति ने कहा है कि टैक्स छूट के बाद से हाइब्रिड कारों के लिए पूछताछ लगभग दोगुनी हो गई है। दोनों ब्रांड के हाइब्रिड मॉडल में लगभग 2 लाख रुपये की कटौती की गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टोयोटा और मारुति की हाइब्रिड कारों की लिस्ट
टोयोटा के पास लंबा हाइब्रिड लाइन-अप है, जिसमें अर्बन क्रूजर हायराइडर, इनोवा हाइक्रॉस, और कैमरी सेडान और वेलफायर एमपीवी शामिल है, जबकि मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा और इन्विक्टो एमपीवी है।
दोगुनी हुई हाइब्रिड व्हीकल के लिए शोरूम पूछताछ
टोयोटा भारतीय बाजार में लंबे समय से हाइब्रिड कारों पर काम कर रही है। लेकिन, मारुति ने कुछ दिन पहले ही हाइब्रिड कारों को अपनाया है। कंपनी ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिक वाहनों की उच्च लागत पर चिंता व्यक्त की है। हालांकि, दोनों कंपनियों की यह रणनीति उत्तर प्रदेश जैसे बाजारों में काफी लाभदायक साबित हो रही है।
एक महीने में कम से कम 250 सेल करने का टारगेट
रॉयटर्स ने मारुति के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती के हवाले से कहा कि हाइब्रिड कारों के लिए शोरूम से पूछताछ लगभग दोगुनी हो गई है। उत्तर प्रदेश भर में डीलरशिप अब बिक्री टारगेट को पूरा करने के दबाव में हैं। हमें एक महीने में कम से कम 250 कारें बेचने के लिए कहा गया है। बहुत दबाव है। हम ज्यादा से ज्यादा हाइब्रिड कारों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी एक मारुति सेल्समैन ने रॉयटर्स को दी है।
बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि
इस पुश के परिणामस्वरूप हाइब्रिड कार की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कानपुर में एक टोयोटा शोरूम के बिक्री प्रबंधक प्रवीण सक्सेना ने खुलासा किया कि टैक्स छूट की घोषणा के बाद उनकी डीलरशिप की हाइब्रिड कार की बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
काफी सस्ती हो गई हैं कारें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई टैक्स छूट हाइब्रिड कार खरीदारों के लिए पर्याप्त बचत प्रदान कर रही है। उदाहरण के लिए लक्जरी टोयोटा वेलफायर मॉडल अब लगभग 13,09,400 रुपये की टैक्स बचत के साथ आ रही है, जबकि कैमरी सेडान लगभग 4,31,600 रुपये सस्ती हो गई है। टोयोटा हायराइडर की कीमतें लगभग 2 लाख रुपये तक कम हो गई हैं। वहीं, हाइक्रॉस लगभग 3.11 लाख रुपये और मारुति हाइब्रिड की कीमतें 2.8 लाख रुपये तक कम हो गई हैं। डीलरों का कहना है कि होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमतें भी 2 लाख रुपये कम हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।