Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Fronx recalled due to brake issue in Japan market check all details

खतरे की घंटी! फ्रोंक्स कार में आई खराबी, कंपनी ने 1,911 यूनिट को बुलाया वापस; जानें पूरी डिटेल

जापानी बाजार में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) बेस्ड सुजुकी फ्रोंक्स (Suzuki Fronx) को रिकॉल किया गया है। इस कार को ब्रेकिंग सिस्टम में आई खराबी के चलते रिकॉल किया गया है, जिसमें 1,911 यूनिट शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इस रिकॉल की डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

सुजुकी फ्रोंक्स (Suzuki Fronx) को जापान में ब्रेक से जुड़ी समस्या के कारण रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस मॉडल को वापस बुलाया है। यह समस्या रियर ब्रेक कैलिपर के माउंटिंग बोल्ट की उचित कसावट न होने के कारण आई है। कंपनी ने यह रिकॉल जापान के परिवहन मंत्रालय के नोट कराया है। इस रिकॉल में फ्रोंक्स की 1,911 यूनिट शामिल हैं।आइए जरा विस्तार से इस रिकॉल की डिटेल जानते हैं।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा, फ्रोंक्स, वेन्यू, सोनेट से बिक्री में बहुत आगे निकल गई ये छोटी SUV

रिकॉल में कौन से मॉडल?

13 सितंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 के बीच बनी 1,911 यूनिट्स को इस रिकॉल में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक रियर ब्रेक कैलिपर के माउंटिंग बोल्ट में कसावट की कमी हो सकती है, जिससे बोल्ट ढीला पड़ सकता है। इससे ब्रेकिंग के दौरान या ऊबड़-खाबड़ सतहों पर आवाज आ सकती है। कुछ गंभीर मामलों में बोल्ट अलग हो सकता है, जिससे ब्रेकिंग सिस्टम खराब हो सकता है और एक्सीडेंट हो सकता है।

वाहनों की जांच

इस समस्या को ठीक करने के लिए सभी प्रभावित वाहनों के बोल्ट की जांच की जाएगी। अगर कोई बोल्ट ढीले पाए जाते हैं, तो उन्हें नए बोल्ट से बदलकर सही टॉर्क पर कस दिया जाएगा।

भारत में फ्रोंक्स की बिक्री और सफलता

भारत में सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई थी। अब तक यह दो लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हासिल कर चुकी है। यह बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर न केवल घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बड़ी सफलता हासिल कर चुकी है। मारुति फ्रोंक्स की डिमांड दिल्ली-NCR, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरु जैसे टॉप-5 बाजार में सबसे ज्यादा है।

इंजन विकल्प और कीमत

भारत में फ्रोंक्स दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5,500rpm पर 99bhp की पावर और 2,000-4,500rpm पर 147nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इसमें दूसरा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 89bhp की पावर और 4,400rpm पर 113nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

मारुति फ्रोंक्स CNG विकल्प भी प्रदान करती है, जो केवल सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:यहां से खरीदी मारुति फ्रोंक्स तो मिलेगी ₹1.24 लाख की छूट, GST का पूरा पैसा बचेगा

कीमत और वैरिएंट

मारुति फ्रोंक्स की कीमत 7.52 लाख से शुरू होकर 13.04 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह 6 वैरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, डेल्टा+ (O), जेटा, और अल्फा में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें