Maruti Swift vs Nissan Magnite: जानिए दोनों कारों के फीचर्स, पावट्रेन और कीमत की डिटेल्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जबकि निसान मैग्नाइट में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट मौजूद है। हालांकि, दोनों में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग का ऑप्शन दिया गया है।
निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, साल 2024 में लॉन्च हो चुकी मारुति सुजुकी और निसान की 2 मॉडल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट और निसान की पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट शामिल है। एक ओर मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपडेट मिलने के बाद मार्केट में शानदार परफॉर्म कर रही है। दूसरी ओर कुछ दिन पहले ही निसान मैग्नाइट मार्केट में लॉन्च हुई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जैसी एसयूवी से होगा। आइए मारुति सुजुकी स्विफ्ट और निसान मैग्नाइट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत की तुलना विस्तार से करते हैं।
कुछ ऐसा है दोनों कारों का डाइमेंशन
अगर डाइमेंशन की बात करें तो निसान मैग्नाइट सामान्य तौर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट से बड़ी है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की लंबाई 3,860 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, ऊंचाई 1,520 मिमी और व्हीलबेस 2,450 मिमी है। वहीं, मैग्नाइट की लंबाई 3,994 मिमी, चौड़ाई 1,758 मिमी, ऊंचाई 1,572 मिमी और व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है।
दोनों कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी
अगर फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जबकि निसान मैग्नाइट में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट मौजूद है। दूसरी ओर दोनों कार एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। जबकि सेफ्टी के तौर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और निसान मैग्नाइट, दोनों में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग का ऑप्शन दिया गया है।
कुछ ऐसा है दोनों कारों का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड, 3–सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, निसान मैग्नाइट में एक और 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
इतनी है दोनों कार की कीमत
दूसरी ओर अगर कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है। जबकि निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 5.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.50 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।