Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Swift 2024 To Get 6 Airbags As Standard

मारुति के ये नई कार बदलेगी पूरे मार्केट का गणित, फिर बनेगी नंबर-1! वैगनआर, डिजायर, बलेनो के लिए बनेगी खतरा!

  • मारुति सुजुकी इंडिया अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट 9 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 10:55 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट 9 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। लॉन्चिंग से पहले ही इस हैचबैक के एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं, इसके सेफ्टी फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। v3cars कार ने इसका एक ब्रोशर शेयर किया है। इस ब्रोशर के मुताबिक, इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले हैं। इसके अलावा, 5 ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो अपने सेगमेंट में इस कार को सबसे ऊपर कर देगी।

2024 न्यू जनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स की लिस्ट

1. स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग
मारुति के पोर्टफोलियो में इनविक्टो एकमात्र ऐसी कार है जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, मारुति की सबसे बड़ी कॉम्पटीटर हुंडई अपनी सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दे रही है। ऐसे में मारुति अब स्विफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग देगी।

2. 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट में आर्कमिस साउंड सिस्टम के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। कंपनी इस यूनिट को अपनी पॉपुल SUV फ्रोंक्स और बलेनो जैसे मॉडल से ली जाएंगी।

ये भी पढ़ें:XUV3XO Vs नेक्सन Vs सोनेट Vs वेन्यू Vs ब्रेजा; माइलेज में कौन सी SUV बेहतर?

3. रियर में भी AC वेंट
कंपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को लग्जरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पैसेंजर के कम्फर्ट के लिए अब इस कार में रियर पैसेंजर्स के लिए भी AC वेंट्स मिलेंगे। अभी कंपनी बलेनो और फ्रोंक्स में रियर AC वेंट्स दे रही है। वहीं, ग्रैंड i10 निओस जैसे मॉडल में रियर AC वेंट मिलेंगे।

4. वायरलेस फोन चार्जर
न्यू जनरेशन स्विफ्ट में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा भी मिलेगा। खास बात ये है कि वायरलेस फोन चार्जर बलेनो, एर्टिगा, XL6 जैसी महंगी कारों में भी नहीं मिलता है। हालांकि, कंपनी ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा में इसे देती है।

ये भी पढ़ें:नाम बड़े दर्शन छोटे! देश में नंबर-1 सस्ती कार को विदेशी ग्राहकों ने दिखाया ठेंगा

5. LED फॉग लैंप
मौजूदा स्विफ्ट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं, लेकिन फॉग लैंप हैलोजन दिए हैं। ऐसे में कंपनी LED फॉग लैंप बलेनो और मारुति सुज़ुकी की कुछ और महंगी कारों में दिए जाते हैं।

6. सुजुकी कनेक्ट
कंपनी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में सुज़ुकी कनेक्ट भी देगी। ये टेलीमैटिक्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी अभी इस टेक्नोलॉजी को महंगी कारों में देती है। इसके अलावा, स्विफ्ट में USB A और USB C टाइप चार्जिंग पोर्ट भी मिलेंगे। स्विफ्ट में लंबा रियर सस्पेंशन ट्रैवल भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें