Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV3XO vs rivals Fuel efficiency comparison

XUV3XO Vs नेक्सन Vs सोनेट Vs वेन्यू Vs ब्रेजा; माइलेज में कौन सी SUV सबसे बेहतर? यहां देखें इंजन वाइज पूरी डिटेल

  • महिंद्रा ने बीती रात अपनी ऑल न्यू XUV3XO SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे अलग-अलग इंजन और ट्रांसमिशन के कुल 18 ट्रिम में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख से शुरू होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 09:19 AM
share Share

महिंद्रा ने बीती रात अपनी ऑल न्यू XUV3XO SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे अलग-अलग इंजन और ट्रांसमिशन के कुल 18 ट्रिम में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख से शुरू होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 15.49 लाख रुपए खर्च करने होंगे। देश के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू के साथ मारुति ब्रेजा से होगा। ऐसे में आपके सामने अब इन सभी में से किसी एक मॉडल को चुनना चुनौती बन गया है। ऐसे में हम आपको इन सभी के माइलेज के बारे में बता रहे हैं। माइलेज आपके सिलेक्शन का आसान बना सकता है।

 

महिंद्रा XUV3XO Vs राइवल फ्यूल इकोनॉमी
पावरट्रेनXUV3XOनेक्सनसोनेटवेन्यूब्रेजा
Petrol MT18.89kpl (111hp)/20.1kpl (131hp)17.44kpl18.83kpl (NA)/18.7kpl (turbo iMT)17.52 (NA)/18.27 kpl (turbo)17.38kpl
Petrol AT17.96kpl (111hp)/18.2kpl (131hp)17.18kpl (AMT)/17.01kpl (DCT)19.2kpl (turbo)18.15 (turbo)19.80kpl
Diesel MT20.6kpl23.23kpl22.3kpl (iMT)23.7kpl-
Diesel AT21.2kpl24.08kpl18.6kplNA-

सबसे पहले बात करें महिंद्रा XUV3XO के माइलेज की तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 18.89kpl (111hp) और 20.1kpl (131hp) का है। वहीं, पेट्रोल AT का माइलेज 17.96kpl (111hp) और 18.2kpl (131hp) का है। इसके डीजल MT का माइलेज 20.6kpl और डीजल AT का माइलेज 21.2kpl है।

अब बात करें टाटा नेक्सन के माइलेज की तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 17.44kpl है। वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज 17.18kpl (AMT) और 17.01kpl (DCT) का है। इसके डीजल MT का माइलेज 23.23kpl और डीजल AT का माइलेज 24.08kpl है।

ये भी पढ़ें:Oh No! इस कार को देश के बाहर नहीं मिल रहे ग्राहक, मार्च में सिर्फ 40 यूनिट बिकीं

अब बात करें किआ सोनेट के माइलेज की तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 18.83kpl (NA) और 18.7kpl (turbo iMT) का है। वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज 19.2kpl (turbo) है। इसके डीजल MT का माइलेज 22.3kpl (iMT) और डीजल AT का माइलेज 18.6kpl है।

अब बात करें हुंडई वेन्यू के माइलेज की तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 17.52 (NA) और 18.27 kpl (turbo) का है। वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज 18.15 (turbo) है। इसके डीजल MT का माइलेज 23.7kpl और डीजल AT के माइलेज की डिटेल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:नाम बड़े दर्शन छोटे! देश में नंबर-1 सस्ती कार को विदेशी ग्राहकों ने दिखाया ठेंगा

अब बात करें मारुति ब्रेजा वेन्यू के माइलेज की तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज17.38kpl और पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज 19.80kpl है। इसमें डीजल का ऑप्शन नहीं मिलता।

तो माइलेज के मामले में महिंद्रा का दबदबा दूसरी SUVs पर नजर आ रही है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 131hp का पावर पर 20.1kpl का माइलेज देता है। जो नेक्सन, सोनेट, वेन्यू और ब्रेजा की तुलना में बहुत ज्यादा है। हालांकि, डीजल इंजन में नेक्सन 24.08kpl माइलेज के साथ दूसरे सभी मॉडल पर हावी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें