Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki wagonr waltz edition launched know the price

मारुति वैगनआर का नया वाल्ट्ज एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹6 लाख से कम; जानिए खासियत

मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज (Maruti Suzuki WagonR Waltz) एडिशन में फॉग लैंप, व्हील आर्क क्लैडिंग, बम्पर गार्ड, साइड स्कर्ट और बॉडी साइड मोल्डिंग सहित कई बाहरी अपग्रेड दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 02:36 PM
share Share

नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर बेस्ट-सेलिंग हैचबैक वैगनआर को नए एडिशन में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुआ नया एडिशन मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज (Maruti Suzuki WagonR Waltz) है। कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर के नए एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन में फॉग लैंप, व्हील आर्क क्लैडिंग, बम्पर गार्ड, साइड स्कर्ट और बॉडी साइड मोल्डिंग सहित कई बाहरी अपग्रेड दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें डिजाइनर फ्लोर मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग पैकेज और क्रोम फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल है जो इसके लुक को और बेहतर बनाती है।

इतनी है नए एडिशन की कीमत

बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भी लैस है। मारुति वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन ग्राहकों के लिए LXi, VXi और ZXi वेरिएंट में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन को 5,64,671 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर एक 5-सीटर कार है जो FY24 में ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था।

ये भी पढ़ें:किआ जल्द लॉन्च करेगी एक गजब की छोटी इलेक्ट्रिक सिटी कार, इसकी कीमत होगी काफी कम

सीएनजी पावरट्रेन से लैस है कार

बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर वैगनआर में 1.0L और 1.2L का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि ग्राहकों को मारुति वैगनआर में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और AMT में हिल-होल्ड मिलता है।

कुछ ऐसी रही है वैगनआर की बिक्री

बता दें कि कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर को साल 1999 में लॉन्च किया था। वहीं, 32.5 लाख से अधिक खरीदारों के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर ने 2012 तक अपनी पहली 10 लाख बिक्री हासिल की। जबकि साल 2017 तक मारुति सुजुकी वैगनआर के 20 लाख ग्राहक हो गए। वहीं, कंपनी ने साल 2023 तक 30 लाख यूनिट कार की बिक्री के आंकड़े को छू लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें