Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki WagonR Discount April 2024

देश की नंबर-1 कार पर आया 66000 रुपए का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ 5.55 लाख रुपए; 34Km का माइलेज

  • मारुति सुजुकी इंडिया के एरिना डीलरशिप पर मिलने वाली कारों पर भी इस महीने तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। एरिना शोरूम पर मिलने वाली कारों की लिस्ट में मारुति वैगनआर भी शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 08:39 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया के एरिना डीलरशिप पर मिलने वाली कारों पर भी इस महीने तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। एरिना शोरूम पर मिलने वाली कारों की लिस्ट में मारुति वैगनआर भी शामिल है। ये देश की नंबर-1 कार भी है। इस महीने इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इस पर 66,000 रुपए तक का बेनिफिट मिल जाएगा। दरअसल, कंपनी इस महीने इस हैचबैक पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में वैगनआर की 2,00,177 यूनिट बिकीं थीं।

मारुति वैगनआर पर डिस्काउंट अप्रैल 2024
कैश40,000 रुपए
एक्सचेंज20,000 रुपए
कॉर्पोरेट6,000 रुपए
टोटल66,000 रुपए

बात करें वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इस पर पर कंपनी 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह इस कार पर आपको कुल 66,000 रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। देश की इस सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग मिली है। वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,54,500 रुपए है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार मिल रहा 4 लाख का डिस्काउंट, रेंज 456Km

वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:भूल जाइए 5 और 7 सीटर कार! महिंद्रा ने लॉन्च कर दी 9-सीटर SUV; कीमत 11.39 लाख

यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें