Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki WagonR CSD Price In Delhi October 2024

मारुति वैगनआर CNG हो गई टैक्स फ्री! टैक्स के 98000 रुपए बच रहे; बस इतने में जाएगा बेस वैरिएंट

  • मारुति सुजुकी इंडिया के लिए उसकी बेस्ट सेलिंग हैचबैक में वैगनआर सबसे ऊपर आती है। ये देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक भी है। वैगनआर को देशभर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 03:41 PM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया के लिए उसकी बेस्ट सेलिंग हैचबैक में वैगनआर सबसे ऊपर आती है। ये देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक भी है। वैगनआर को देशभर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला टैक्स 28% की बजाय सिर्फ 14% ही देना पड़ता है। हम यहां वैगनआर की CNG वैरिएंट की CSD कीमतों के बारे में बता रहे हैं। यहां से इस कार पर टैक्स के 98 हजार रुपए तक बचा सकते हैं। तो चलिए यहां दिल्ली CSD में मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

मारुति वैगनआर CNG की CSD कीमतें
इंडेक्स नंबरSKU64069
मॉडलLXI CNG 1L 5MT
CSD एक्स-शोरूम कीमत₹547342
CSD ऑनरोड कीमत₹625766
सिविल एक्स-शोरूम कीमत₹644501
टैक्स सेविंग₹97159

बात करें मारुति वैगनआर के LXI CNG 1L 5MT वैरिएंट की CSD कीमत की तो इसका इंडेक्स नंबर SKU64069 है। इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 547342 रुपए है। वहीं, इसकी CSD ऑनरोड कीमत 625766 रुपए है। दूसरी तरफ, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 644501 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 97159 रुपए बच जाएंगे।

मारुति वैगनआर CNG की CSD कीमतें
इंडेक्स नंबरSKU64716
मॉडलVXI CNG 1L 5MT
CSD एक्स-शोरूम कीमत₹591443
CSD ऑनरोड कीमत₹674355
सिविल एक्स-शोरूम कीमत₹689500
टैक्स सेविंग₹98057

बात करें मारुति वैगनआर के VXI CNG 1L 5MT वैरिएंट की CSD कीमत की तो इसका इंडेक्स नंबर SKU64716 है। इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 591443 रुपए है। वहीं, इसकी CSD ऑनरोड कीमत 674355 रुपए है। दूसरी तरफ, इसकी सिविल एक्स-शोरूम कीमत 689500 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 98057 रुपए बच जाएंगे।

ये भी पढ़ें:मारुति ब्रेजा खरीदने लिया 10 लाख का लोन, तो 7 साल तक कितनी बनेगी मंथली EMI?

मारुति वैगनआर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका! स्टॉक खत्म होने से पहले खरीद लो ये कार, मिल रहा ₹2 लाख डिस्काउंट

यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें