₹5.54 लाख की इस कार ने निकाल दी सबकी हेकड़ी, पीछे छूट गए स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो; बिक्री में बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक कारों की डिमांड रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से इस सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आई है। इसका बड़ा कारण एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती डिमांड माना जा रहा है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से इस सेगमेंट की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती डिमांड माना जा रहा है। बता दें कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सादरी एसयूवी सेगमेंट की राही। जबकि इस दौरान टॉप हैचबैक कारों की बात करें तो इसकी बिक्री में 17 पर्सेंट के गिरावट देखी गई। बता दें कि इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर 99,668 यूनिट कार की बिक्री करके टॉप पर रही। हालांकि, वैगनआर की बिक्री में इस दौरान 9 पर्सेंट की सालाना गिरावट दर्ज हुई। जबकि साल 2023 की पहली छमाही में मारुति सुजुकी वैगनआर ने कुल 1,09,278 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली 8 हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
तीसरे नंबर पर ही मारुति स्विफ्ट
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति सुजुकी बलेनो ने इस दौरान 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 94,521 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बीते साल की पहली छमाही में मारुति सुजुकी बलेनो ने कुल 1,00,107 यूनिट कार की बिक्री की थी। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 19 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ इस दौरान कुल 84,172 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले स्विफ्ट ने कुल 10,465 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही। मारुति सुजुकी ऑल्टो ने इस दौरान 28 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 57,943 यूनिट कार की बिक्री की।
लास्ट पोजीशन पर रही टाटा अल्ट्रोज
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा टियागो रही। टाटा टियागो ने इस दौरान 22 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 37,707 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई i20 रही। हुंडई i20 ने इस दौरान 23 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 33,052 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई i10 रही। हुंडई i10 ने इस दौरान 32 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 32,239 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही। टाटा अल्ट्रोज ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 29,556 यूनिट कार की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।