Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki grand vitara gets a discount of rs 1-28 lakh in august 2024

हाई डिमांड वाली मारुति की इस SUV पर आया ₹1.25 लाख से ज्यादा डिस्काउंट, 28 km का देती है माइलेज

ग्रैंड विटारा के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले मौजूद है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 10:00 AM
share Share

अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा पर अगस्त महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि अगस्त, 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 1.28 लख रुपये तक की बचत हो सकती है। कंपनी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा, 1.03 लाख रुपये, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट पर 63,100 रुपये जबकि सीएनजी वर्जन पर 33,100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। ग्राहक डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! घट गया इस भौकाली SUV का वेटिंग पीरियड, इसे हर महीने मिल रहे 5,000 ऑर्डर

इतनी है एसयूवी की कीमत

अगर फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक 5-सीटर एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है। बता दें की मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी से होता है।

ये भी पढ़ें:हुंडई की इस कार पर आया बंपर डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹5.92 लाख

कुछ ऐसा है ग्रैंड विटारा का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन जो 103bhp की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकती है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 116bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन भी मौजूद है जो ग्राहकों को 87.83bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कंपनी एसयूवी के हाइब्रिड वेरिएंट में 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें