Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra teases XUV3X0 SUV set for April 29 launch

एकदम नई SUV चाहिए तो 29 अप्रैल का कर लो इंतजार, महिंद्रा ने दिखाई XUV3X0 की झलक; नेक्सन, ब्रेजा की होगी छु्ट्टी!

  • महिंद्रा की छोटी SUV की लिस्ट में XUV300 शामिल है। लोगों को इसके फेसलिफ्ट मॉडल का लंबे समय से इंतजार है। अब लगता है कि जल्द ही इस पर से पर्दा उठने वाला है। दरअसल, महिंद्रा ने अपनी इस SUV को लेकर एक टीजर जारी किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 09:16 AM
share Share

महिंद्रा की छोटी SUV की लिस्ट में XUV300 शामिल है। लोगों को इसके फेसलिफ्ट मॉडल का लंबे समय से इंतजार है। अब लगता है कि जल्द ही इस पर से पर्दा उठने वाला है। दरअसल, महिंद्रा ने अपनी इस SUV को लेकर एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में इस SUV का नाम XUV3X0 नजर आ रहा है। या माना जा रहा है कि ये XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल ही है। कंपनी ने टीजर में इसके फीचर्स का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन 30 सेकेंड के इस टीजर में जो कुछ भी दिखा उससे ये साफ है कि ये बेहद लग्जरी SUV होगी।

महिंद्रा XUV3X0 के टीजर की बात करें तो इसमें एकदम फ्रेश लुक वाली ग्रिल, नए LED DRLs और फ्रंट में नई हेडलाइट यूनिट और नए एलॉय व्हील दिख रहे हैं। यानी नए नाम के साथ इस कार का एक्सटीरियर और एलिमेंट भी पूरी तरह नए होंगे। इसके बैक साइड की बात करें तो इसमें कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स और प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ सनरूफ भी मिलेगा। जहां तक इसके कलर की बात तो ये यलो और गोल्डल जैसा नजर आ रहा है। इसमें ब्लैक रूफ मिल सकती है।

ये भी पढ़े:2026 में छोटी कारों का फिर होगा दबदबा, जानिए मारुति के चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा?

बात करें XUV3X0 के इंटीरियर की तो इस प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और नई अपहोल्स्ट्री देगी। इसका केबिन काफी कम्फर्टेबल होगा। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, दोनों सिरों पर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS जैसी फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इसमें 2 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दे सकती है।

ये भी पढ़े:मारुति कि इन कारों पर फिदा हुए ग्राहक, 365 दिन में 6.42 लाख लोगों ने खरीद डाला

भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV3X0 का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अभी नेक्सन और ब्रेजा की डिमांड सबसे ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें