Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift will be launched in the coming months

अपना बजट रखिए तैयार, जल्द एंट्री करने वाली है अपडेटेड मारुति स्विफ्ट; जानिए कितनी बदल जाएगी कार

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अगले कुछ महीनों में अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानThu, 4 April 2024 06:17 PM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में नई हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अगले कुछ महीनों में अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट (Maruti Swift Facelift) अप्रैल-जून तिमाही के दौरान लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट को पहली बार जापान मोबिलिटी शो 2023 में शोकेस किया गया था। मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले साल यानी 2023 में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी। आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्टेड के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा हो सकता है कार का डिजाइन

बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अकेले पिछले साल 2 लाख यूनिट से अधिक कार की बिक्री की थी। जबकि बीते कुछ सालों से प्रत्येक महीने होने वाली कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट हमेशा शामिल रहती है। अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड स्विफ्ट में नया एलइडी डीआरएल दिया जाएगा। इसके अलावा, कार के अलॉय व्हील में भी बदलाव होने की संभावना है। वहीं, अपकमिंग अपडेटेड स्विफ्ट में नया LED दिया जाएगा। दूसरी ओर कार की सेफ्टी के लिए अपडेटेड स्विफ्ट में 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा के टक्कर की इस धांसू SUV पर आया शानदार ऑफर, अभी लेने पर बचेंगे कई हजार

मारुति स्विफ्ट में मिलता है सीएनजी का ऑप्शन

अगर मारुति स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल-जेट, डुअल-वीवीटी इंजन दिया गया है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, मौजूदा मारुति स्विफ्ट के मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। मौजूदा मारुति स्विफ्ट मैनुअल पेट्रोल पर 22.38 kmpl, ऑटोमेटिक पेट्रोल पर 22.56 kmpl जबकि CNG पर 30.9 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें