Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift including these latest launched 5 new cars sales status

मार्केट में लॉन्च होते ही मारुति, महिंद्रा के 2 मॉडल ने मचाया तहलका, जानिए इन 5 लेटेस्ट लॉन्च कारों की बिक्री का हाल

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च किया है। बता दें कि बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में टोयोटा के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 3,213 नए ग्राहक मिले हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 05:29 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए। दरअसल, बीते कुछ महीनों के अंदर दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने अपने कई मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं। लॉन्च होने के बाद से ही इनमें से कई मॉडल को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि, कई ऐसे मॉडल भी हैं जिन्हें उम्मीद के मुताबिक ग्राहक नहीं मिले हैं। इस लिस्ट में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट, महिंद्रा XUV 300, टाटा कर्व, टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर के साथ सिट्रोएन बसाल्ट भी शामिल है। आइए जानते हैं बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई इन सभी मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

New Maruti Suzuki Swift

देश में सबसे ज्यादा कार की कंपनी बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को हाल में ही मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट वैगनआर के बाद कंपनी की टॉप-सेलिंग कार रही। इस दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने कुल 12,844 यूनिट कार की बिक्री की।

ये भी पढ़े:इस SUV पर आया सबसे बड़ा डिस्काउंट, इसे जानने के बाद बना लेंगे लेने का प्लान!

Mahindra XUV 3XO

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया जिसे मार्केट में XUV 3X0 नाम दिया गया। लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा XUV 3X0 पर ग्राहक जबरदस्त टूट रहे हैं। बता दें कि बीते महीने यानी अगस्त 2024 में महिंद्रा XUV 3X0 को कुल 9,000 नए ग्राहक मिले।

Tata Curvv/EV

देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने महीने के अंदर ही अपनी पॉपुलर एसयूवी कर्व के इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई टाटा कर्व के बिक्री की बात करें तो इसे 3,455 नए ग्राहक मिले। कंपनी ने हाल में ही टाटा कर्व के ICE वर्जन को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि टाटा कर्व EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े:माइलेज में इस कार के सामने कोई नहीं टिकता, इस महीने 52000 रुपए का डिस्काउंट

Toyota Urban Cruiser Taisor

जापानी दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च किया है। बता दें कि बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में टोयोटा के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 3,213 नए ग्राहक मिले हैं।

Citroen Basalt

फ्रांसीसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने हाल में ही भारतीय मार्केट में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड को देखते हुए नई कार लॉन्च किया। हालांकि, लॉन्च हुई नई कार सिट्रोएन बसाल्ट को बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में सिर्फ 579 नए ग्राहक मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें