Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift hits 30 lakh units sales milestone

स्विफ्ट ने किया बड़ा खेला! 30 लाख घरों तक पहुंच बनाया रिकॉर्ड, पिछले महीने तो पंच पर भी पड़ी भारी; अब बनी नंबर-1

  • मारुति सुजुकी इंडिया की मोस्ट पॉपुलर और देश की नंबर-1 कार स्विफ्ट ने नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। दरअसल, लॉन्चिंग के बाद से इस कार की अब तक 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 12:49 PM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया की मोस्ट पॉपुलर और देश की नंबर-1 कार स्विफ्ट ने नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। दरअसल, लॉन्चिंग के बाद से इस कार की अब तक 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इस हैचबैक को पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था। 2013 में इसने 10 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार किया था। 2018 में इसकी सेल्स का आंकड़ा दोगुनी हो गया। अब इसने 30 लाख यूनिट की रिकॉर्ड सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही 4th जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च किया है।

न्यू स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। ये कंपनी पहली ऐसी हैचबैक भी है जिसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। इतना ही नहीं, लॉन्च होने के पहले ही महीने ये देश की नंबर-1 कार बनकर भी सामने आई है। इसने मार्च और अप्रैल में नंबर-1 रहने वाली टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया। न्यू स्विफ्ट को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि इस महीने भी इसे रिकॉर्ड सेल्स मिलेगी।

स्विफ्ट की इस शानदार उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्युटिव ऑफिसर, पार्थो बनर्जी ने कहा कि स्विफ्ट उन लाखों लोगों के लिए सिर्फ एक कार से कहीं अधिक है, जिन्होंने इसे खरीदा है। यह मौज-मस्ती, फ्रीडम और उत्साह का प्रतीक रही है। हर नई जनरेशन के साथ स्विफ्ट ने अपने स्टैंडर्ड को और ऊंचा किया है।

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

ये भी पढ़ें:4.27 लाख वाली मारुति कार हो गई टैक्स फ्री, ग्राहकों को मिल रहा 1.10 लाख का फायदा

कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपए तक जाती हैं।

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:होंडा ला रही कमाल की 7 सीटर कार, हाइब्रिड इंजन से 25Km का माइलेज मिलेगा

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें