Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki S Presso CSD Vs Showroom Price Comparison June 2024

4.27 लाख वाली मारुति कार हो गई टैक्स फ्री, ग्राहकों को मिल रहा 1.10 लाख का फायदा; बस इतने मिल रहा बेस वैरिएंट

  • मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध कराया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 10:33 AM
share Share

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध कराया है। जवानों को इस SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। यहां पर इसके 7 वैरिएंट मिलेंगे। अलग-अलग वैरिएंट पर ग्राहकों के टैक्स के लाख से भी ज्यादा रुपए बचेंगे। एस-प्रेसो को यहां पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके साथ, इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी खरीद पाएंगे।

मारुति एस-प्रेसो CSD Vs शोरूम कीमतें
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल
STDRs. 4,26,500Rs. 3,40,470Rs. 86,030
LXIRs. 5,01,500Rs. 4,04,504Rs. 96,996
VXIRs. 5,21,500Rs. 4,21,992Rs. 99,508
VXI PlusRs. 5,50,500Rs. 4,49,652Rs. 1,00,848
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक
VXI (O)Rs. 5,66,500Rs. 4,58,825Rs. 1,07,675
VXI Plus (O)Rs. 5,95,500Rs. 4,85,260Rs. 1,10,240
1.0-लीटर CNG मैनुअल
VXIRs. 6,11,500Rs. 5,00,923Rs. 1,10,577

मारुति के बेस वैरिएंट STD की एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 3,40,470 रुपए है। यानी इस वैरिएंट पर टैक्स के 86,030 रुपए बच रहे हैं। इसी तरह, इस कार पर वैरिएंट के हिसाब से 1.10 लाख रुपए तक बचाए जा सकते हैं। पहले इस कार पर 1.03 लाख रुपए तक का टैक्स बच रहा था।

मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:होंडा ला रही कमाल की 7 सीटर कार, हाइब्रिड इंजन से 25Km का माइलेज मिलेगा

मारुति एस प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 1.38 लाख बचेंगे

मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है। बता दें कि कंपनी इस महीने एस-प्रेसो पर 61,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। ये डिस्काउंट इसके सभी वैरिएंट पर मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें