Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift has sold over 94000 cars in the last 6 months

लॉन्च के अगले 6 महीनों में ही इस कार को मिल गए 94000 से ज्यादा ग्राहक, कीमत भी सिर्फ ₹6.49 लाख

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट हमेशा से खूब पसंद की जाती रही है। बता दें कि कंपनी ने मई, 2024 में स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 11:41 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) हमेशा से खूब पसंद की जाती रही है। बता दें कि कंपनी ने मई, 2024 में भारतीय मार्केट में मारुति स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों का लगातार शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के अगले 6 महीनों में यानी जून-नवंबर 2024 के दौरान नई मारुति स्विफ्ट को 94000 से ज्यादा ग्राहक मिल चुके हैं। आइए जानते हैं इस दौरान मारुति स्विफ्ट की मंथली बिक्री और इसके फीचर्स बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी रही मारुति स्विफ्ट की बिक्री

बता दें कि जून महीने में नई मारुति स्विफ्ट को कुल 16,422 ग्राहक मिले। जबकि जुलाई महीने में स्विफ्ट को कुल 16,854 लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, अगस्त महीने में मारुति स्विफ्ट ने कुल 12,844 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सितंबर महीने में स्विफ्ट को कुल 16,241 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, अक्टूबर में नई स्विफ्ट को कुल 17,539 लोगों ने खरीदा। वहीं, नवंबर में स्विफ्ट को कुल 14,737 ग्राहक मिले। अगर कुल बिक्री की बात करें तो इस दौरान मारुति स्विफ्ट को कुल 94,637 ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:नेक्सन, ब्रेजा के टक्कर वाली इस SUV पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, कीमत सिर्फ ₹8 लाख

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी स्विफ्ट के पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मारुति स्विफ्ट के पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

मारुति स्विफ्ट

इतनी है मारुति स्विफ्ट की कीमत

दूसरी ओर अपडेटेड मारुति स्विफ्ट के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.69 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें