नेक्सन, ब्रेजा के टक्कर वाली इस SUV पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, कंपनी के दूसरे सभी मॉडल छूटे पीछे; कीमत सिर्फ ₹8 लाख
किया सोनेट में ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच किआ की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2024 की बात करें तो इस दौरान किआ ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 20,600 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि एक बार फिर किआ सोनेट (Kia Sonet) कंपनी की टॉप सेलिंग कार रही। इस दौरान किआ सोनेट ने 43.87 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,255 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री में अकेले 44.93 पर्सेंट मार्केट शेयर पर किआ ने कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने बिकने वाली कंपनी के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में।
54 पर्सेंट घट गई सेल्टोस की बिक्री
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर कंपनी की पॉपुलर एमपीवी किआ करेंस रही। इस दौरान किआ करेंस ने 22.77 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,672 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही। किआ सेल्टोस ने इस दौरान 54.09 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,364 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। वहीं, पांचवें नंबर पर 241 यूनिट कार की बिक्री करके किआ कार्निवल रही। इसके अलावा, 172 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 68 यूनिट बिक्री करके लास्ट पोजीशन पर किआ EV6 रही।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंकुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सोनेट में 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन का दिया गया है जो अधिकतम 116bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इतनी है किआ सोनेट की कीमत
बता दें कि कंपनी ने किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। किया सोनेट की मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.77 लाख रुपये तक जाती है। किया सोनेट एक 5-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में किआ सोनेट का मुकाबला नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है।
(प्रतीकात्मक फोटो- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।