Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift Discount March 2024

मारुति स्विफ्ट खरीदने का बढ़िया मौका, कंपनी दे रही हाजरों रुपए का डिस्काउंट; CNG मॉडल लेने पर भी फायदा

  • मारुति सुजुकी के लिए स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। हालांकि, पिछले महीने ये कार टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रही। वैसे, कंपनी इस महीने स्विफ्ट पर 44,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 March 2024 03:13 PM
share Share

मारुति सुजुकी के लिए स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। हालांकि, पिछले महीने ये कार टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रही। वैसे, कंपनी इस महीने स्विफ्ट पर 44,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस कार पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ CNG मॉडल पर भी ये डिस्काउंट मिलेगा। मारुति का ये ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है। बता दें कि स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,450 रुपए है।

Maruti Suzuki Swift Discount March 2024
Maruti Suzuki Swift Discount March 2024
Maruti Suzuki Swift Discount March 2024

2024 स्विफ्ट लाने की तैयारी

कंपनी इस साल के आखिर तक नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च कर सकती है। 2024 स्विफ्ट के बेस मॉडल की बात करें तो इस्की ग्रिल में क्रोम को लगाया गया है, जबकि फ्रंट और रियर बंपर से क्रोम को हटा दिया गया है। इसमें रियर स्पॉइलर नहीं है और डोर प्रोटेक्टर भी नहीं मिलते हैं। आपको एलॉय की जगह 15-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं। बेस मॉडल में LED DRLs के साथ LED हेडलैंप मिलते हैं, लेकिन फॉग लैंप गायब हैं।

जबकि हाई स्पेक मॉडल ब्लैक और सिल्वर अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। बेस मॉडल ऑल-ब्लैक सीट मिलती हैं। स्टीयरिंग व्हील भी टॉप वेरिएंट में मौजूद क्रोम इंसर्ट के बिना काफी आता है। बेस मॉडल में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम नहीं है। इसमें मैनुअल AC मिलता है। इसमें सेंटर आर्मरेस्ट भी नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने 4 साल कनेक्टेड कार बेच डालीं, लोगों को इनके फीचर्स पसंद आ रहे

जापान में आपको ऑप्शनल एकस्ट्रा के तौर पर 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और 6 स्पीकर मिलते हैं। इसके लिए बेस मॉडल में 1,21,000 येन (70,000 रुपए) ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS ऑप्शन के तौर पर नहीं मिलेगा। डिफॉल्ट सेफ्टी पैकेज में 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ABS के साथ EBD शामिल हैं।

2024 स्विफ्ट का इंजन और माइलेज

जापानी ऑटोमोबाइ कंपनी सुजुकी ने साफ किया है कि न्यू जनरेशन स्विप्ट में नया 1.2L तीन-सिलेंडर NA Z12E पेट्रोल इंजन K12C यूनिट की जगह लेगा। इसे बेहतर फ्यूल इफीशियंरी के लिए माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ शामिल किया जाएगा। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी MZ और MX ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। जबकि XG ग्रेड एक गैर-हाइब्रिड है और अन्य की तरह इसमें केवल CVT ट्रांसमिशन मिलेगा। सभी 3 वैरिएंट को स्टैंडर्ड तौर पर फोल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:गजब कर रहे भारतीय ग्राहक, पिछले महीने 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां खरीद डालीं

JDM-स्पेक नई स्विफ्ट लेटेस्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और एक EPB (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक) के साथ भी आएगी। बात करें इसके माइलेज की तो 2024 स्विफ्ट का नॉन-हाइब्रिड CVT का माइलेज 23.4Kmpl है, जबकि पुरानी स्विफ्ट MT का माइलेज 22.38Kmpl है। यानी इसका माइलेज 1.02Kmpl ज्यादा है। वहीं, नई स्विफ्ट के हाइब्रिड CVT का माइलेज 24.5Kmpl है। वहीं, पुरानी स्विफ्ट के AMT का माइलेज 22.56Kmpl है। यानी नए मॉडल का माइलेज 1.94Kmpl ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें