लोगों को जमकर पसंद आ रहीं कनेक्टेड फीचर्स वाली कार, इस कंपनी ने 4 लाख यूनिट बेच दीं; एक मॉडल की डिमांड हाई
- देश के अंदर इंटरनेट या कनेक्टेड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। किआ इंडिया ने इन कारों से जुड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, कंपनी ने 4 लाख से अधिक कनेक्टेड कारें बेचने का माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
देश के अंदर इंटरनेट या कनेक्टेड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। किआ इंडिया ने इन कारों से जुड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, कंपनी ने 4 लाख से अधिक कनेक्टेड कारें बेचने का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। किआ इंडिया के कुल घरेलू डिस्पैच में कनेक्टेड कार वैरिएंट का योगदान 40% से ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि उसके कनेक्टेड कार वैरिएंट 30.9% CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ रहे हैं। 2032 तक 18% ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान था, लेकिन यह अनुमान से ज्यादा है.
कंपनी के लिए इस लिस्ट में सेल्टोस SUV का 65% के योगदान रहा। किआ की कुल कनेक्टेड कार सेल्स को बढ़ाने में ये पहली पोजीशन पर भी रही। ग्राहकों सेल्टोस के कनेक्टेड फीचर्स से लैस वेरिएंट की तरफ ज्यादा जा रहे हैं। जिसमें बेची गई सभी सेल्टोस यूनिट्स का 57% हिस्सा शामिल है। सेल्टोस के बाद, कैरेंस कंपनी के लिए दूसरी सबसे बड़ी कनेक्टेड कार बिक्री रही। इसके 31% ग्राहक कनेक्टेड कार वैरिएंट खरीद रहे हैं।
सोनेट के फिलहाल 7 वैरिएंट्स में ही टेलीमैटिक्स फीचर्स मिलते हैं, ये मॉडल अभी भी कुल सोनेट बिक्री में 21% का योगदान देते हैं। किआ की कुछ सबसे पॉपुलर कनेक्टेड कार फीचर्स में हिंग्लिश वॉइस कमांड, रिमोट विंडो कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट और रिमोट एसी स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं। हालांकि, कंपनी के लिए सोनेट की डिमांड पिछले कुछ महीने में सेल्टोस से ज्यादा हुई है।
किआ इंडिया के सेल्स एंड बिजनेस हेड ऑफिसर, म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि हमने अपने ब्रांड को उसके डिजाइन और टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस के लिए बाजार में अलग किया है। आज की हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में, ग्राहक चाहते हैं कि उनकी कारें उनकी लाइफस्टाइल के साथ आसानी से जुड़ी हों, जिससे टेक्नोलॉजी एनेबल्ड कारों की मांग में वृद्धि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।