Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift CNG to debut on 12 September check all details here

खुसाला! 30km/kg का माइलेज देगी नई स्विफ्ट CNG, 12 सितंबर को होगी धमाकेदार एंट्री; इसमें मिलेगा 60-लीटर का CNG टैंक

ऍमारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का CNG मॉडल मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी ने इसे 12 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। आइए जर विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:04 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ दिन पहले ही नई स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) कार लॉन्च की थी। इस लॉन्च के बाद कंपनी अब इस हैचबैक कार का CNG वैरिएंट मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। अगर आप एक शानदार माइलेज कार की तलाश में हैं, तो आपको इस कार के बारे में जरूर सोचना चाहिए। जी हां, क्योंकि इस कार का माइलेज स्विफ्ट पेट्रोल की तुलना में काफी बेहतरीन होगा। सितंबर में इसके रिलीज होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वैरिएंट (Maruti Suzuki Swift CNG) की लॉन्चिंग टाइमलाइन क्लियर हो गई है। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:स्विफ्ट, वैगनआर या बलेनो नहीं, बल्कि इस बार ये SUV पड़ी मारुति की 16 कार पर भारी

12 सितंबर को लॉन्च होगी नई स्विफ्ट

कारवाले की एक रिपोर्ट के अनुसार, CNG से चलने वाली नई स्विफ्ट (Swift) 12 सितंबर को अपना डेब्यू करने वाली है। इसे कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसका माइलेज काफी शानदार हो सकता है।

इंजन पावरट्रेन

नई स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया Z-Series 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बूट के अंदर रखे 60-लीटर CNG टैंक के साथ आएगा। इस कॉन्फिगरेशन में Swift CNG संभवतः लगभग 70bhp की पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

कितना होगा इस इंजन का माइलेज?

न्यू स्विफ्ट (Swift) का नया Z-Series इंजन 24.8kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। स्विफ्ट (Swift) का CNG वैरिएंट संभवतः 30km/kg से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगा। पिछली जेन की स्विफ्ट (Swift) CNG का दावा किया गया माइलेज 30.9km/kg था।

अपने लॉन्च पर नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift CNG) मानक वैरिएंट से लगभग 60,000 से 80,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। एक बार लॉन्च होने के बाद नई स्विफ्ट (Swift) CNG भारत के बाजार में हुंडई ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) और टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) को टक्कर देगी।

ये भी पढ़े:स्विफ्ट, वैगनआर या बलेनो नहीं, बल्कि इस बार ये SUV पड़ी मारुति की 16 कार पर भारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें