मार्केट में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG, 32 km से ज्यादा का मिलेगा माइलेज; कीमत ₹8.20 लाख
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी में पावर-एडजेस्टेबल विंग मिरर, बॉडी-कलर विंग मिरर, 14-इंच के व्हील, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मोस्ट-अवेटेड नई स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होते ही अब कंपनी के पास कुल 14 मॉडल हो गए हैं। कंपनी ने नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट VXi, VXi (O) और ZXi में लॉन्च किया है। इससे पहले हाल में ही कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि भारतीय मार्केट में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपये रखी गई है। जबकि नई स्विफ्ट सीएनजी ग्राहकों को 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि यह माइलेज एफिशिएंसी पुरानी स्विफ्ट सीएनजी से 6 पर्सेंट बेहतर है। आइए जानते हैं नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसे हैं कार के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी में पावर-एडजेस्टेबल विंग मिरर, बॉडी-कलर विंग मिरर और डोर हैंडल, कवर के साथ 14-इंच के व्हील, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल ट्रे, एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक डे/नाइट IRVM मिलता है।
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है कार
दूसरी ओर कार में ग्राहकों को पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 15-इंच के अलॉय व्हील, रियर वॉशर/वाइपर, रियर AC वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानिए वेरिएंट वाइस कीमत
बता दें कि नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के VXi वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 8,19,500 रुपये, VXi(O) वेरिएंट की कीमत 8,46,500 रुपये जबकि ZXi वेरिएंट की कीमत 9,19,500 रुपये रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।