Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift CNG launch in second week of September

इसी महीने खत्म होगा मारुति स्विफ्ट CNG का इंतजार, 32KM का माइलेज और इतनी होगी कीमत!

  • मारुति सुजुकी की न्यू जेन स्विफ्ट भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। पिछले महीने यानी अगस्त में इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। अब कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करे के लिए CNG वैरिएंट भी लॉन्च करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की न्यू जेन स्विफ्ट भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। पिछले महीने यानी अगस्त में इसकी 12,844 यूनिट बिकीं। अब कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करे के लिए CNG वैरिएंट भी लॉन्च करने वाली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट CNG को सितंबर के दूसरे सप्ताह (15 सितंबर से पहले) में लॉन्च किया जाएगा। वैसे, कंपनी लंबे समय से इसके CNG वैरिएंट की टेस्टिंग कर रही है। बता दें कि मारुति के पास CNG कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। उसके पास वर्तमान में 14 CNG मॉडल हैं। उसकी CNG कारों में अर्टिगा, ब्रेजा और डिजायर की सबसे ज्यादा डिमांड है। अगस्त 2024 में कंपनी ने 49,602 CNG कार बेचीं।

नया CNG इंजन में भी मिलेगा

कंपनी ने न्यू जेन स्विफ्ट में एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसने 4-सिलेंडर K-सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है। नए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंजन के साथ लॉन्‍च होने वाली यह कंपनी की पहली CNG कार होगी।

पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG इंजन के पावरट्रेन का पावर और टॉर्क कम रहेगा, लेकिन माइलेज के आंकड़े बहुत बेहतरीन होंगे। स्विफ्ट के CNG वैरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। जहां तक माइलेज की बात है तो न्यू स्विफ्ट एक लीटर में करीब 24.80kpl का माइलेज देती है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 25.75kpl का माइलेज देगा है। वहीं, CNG का माइलेज 32km/kg तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने एक बार फिर न्यू स्विफ्ट पर डिस्काउंट को बढ़ा दिया, बस इतने में मिल रही

90 हजार रुपए तक महंगी होगी

न्‍यू स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। इसे 5 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में खरीद सकते हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 15mm लंबी और 30mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,450mm है।

इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर भी शामिल हैं। अब बात करें न्यू स्विफ्ट की कीमत की तो नई स्विफ्ट की एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.64 लाख रुपए तक है। ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि CNG वैरिएंट की कीमत, पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में करीब 90 हजार रुपए तक महंगी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें